24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Current Affairs 2025 : 27 फरवरी से 5 मार्च का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 27 फरवरी से 5 मार्च तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

Weekly Current Affairs 2025 :आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

ऑस्कर 2025 में सबसे अधिक अवॉर्ड पाने वाली फिल्म रही अनोरा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 2025 का आयोजन किया गया. इस साल के अवॉर्ड में सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा फिल्म ने सबसे अधिक पांच कैटेगरी में अवाॅर्ड हासिल किये हैं. इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड शामिल है. अनोरा की एक्ट्रेस माइकी मेडिसन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है, जबकि बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला है. वहीं द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एंड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अपने नाम किया. सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी के लिए द ब्रूटलिस्ट को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार ब्रिटेन के लॉल क्राउली को मिला है. जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. सल्दाना का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. उन्हें एमिलिया पेरेज में बेहतरीन एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है. वहीं ब्राजील की फिल्म आई एम स्टिल हेयर को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म ब्राजील के एक राजनीतिज्ञ रूबेन्स पइवा की वास्तविक गुमशुदगी पर आधारित है. ड्यून: पार्ट टू को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. इसे पहले बेस्ट साउंड की कैटेगरी में और फिर बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड के लिए ऑस्कर मिला है.

श्रीलंका पहुंचा भारतीय युद्धपोत आईएनएस कुठार

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कुठार श्रीलंका पहुंच गया है. इसकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों, खासकर समुद्री संबंधों को मजबूती प्रदान करना है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आईएनएस कुठार हिंद महासागर क्षेत्र में मिशन तैनाती पर है और फिलहाल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच चुका है. समुद्री संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में पूर्वी बेड़े का यह जहाज श्रीलंका में श्रीलंकाई नौसेना के साथ कई संयुक्त गतिविधियों में हिस्सा ले रहा है.

भारत की पहली डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को गुजरात के गिर नेशनल पार्क में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने देश की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन पायी गयी हैं. यह अध्ययन 8 राज्यों की 28 नदियों में किया गया, जिसमें 3150 कार्यदिनों में 8500 किलोमीटर की दूरी तय की गयी. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक डॉल्फिन दर्ज की गयीं. इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जूनागढ़ में राष्ट्रीय वन्यजीव रेफरल केंद्र की आधारशिला रखी. यह केंद्र वन्यजीवों के स्वास्थ्य और बीमारी प्रबंधन का प्रमुख हब होगा. उन्होंने 2025 में एशियाई शेरों की 16वीं जनगणना शुरू करने की घोषणा भी की.

डॉ मयंक शर्मा बने रक्षा लेखा महानियंत्रक

डॉ मयंक शर्मा को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) बनाया गया है. उन्होंने 1 मार्च, 2025 को अपना पदभार ग्रहण किया है. वर्ष 1989 बैच के अधिकारी डॉ शर्मा ने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं.उनका इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.

स्टीव स्मिथ ने की वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर जारी बयान में कहा गया है कि स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कमान संभाल रहे थे. वह टेस्ट मैच खेलते रहेंगे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. स्मिथ ने 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लेग स्पिन ऑल राउंडर के रूप में डेब्यू किया था. उन्होंने 170 एकदिवसीय मैचों में 43.2 के रन रेट से 5800 रन बनाये, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए. स्मिथ 2015 और 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं.

इटली में आयोजित होंगे विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल

इटली के ट्यूरिन में 7 से 17 मार्च तक विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल आयोजित किये जायेंगे. ट्यूरिन 2025 में 100 देशों के लगभग 1500 एथलीट भाग लेंगे, जो आठ शीतकालीन खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. ये खेल हैं-अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, डांसस्पोर्ट, फिगर स्केटिंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग. भारत के विशेष एथलीट भी इन खेलों में हिस्सा लेंगे. भारतीय टीम में 30 एथलीट, तीन अधिकारी और कोच सहित 16 सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जो सबसे बड़ा दल है. भारत के विशेष एथलीट छह खेलों-अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण और योगासन भारत के सहयोग से दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की है. यह आयोजन 29 से 31 मार्च तक नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा.इसमें 16 से अधिक देश भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप का एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ सहित प्रमुख संगठन सहयोग कर रहे हैं.

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए वेबसाइट का शुभारंभ

जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया. जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने मीडिया को बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किये जायेंगे.

युकी भांबरी और एलेक्सी पोपिरिन ने जीता दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स खिताब

दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भारत के युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है. इस जोड़ी ने फाइनल में फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की जोड़ी को 3-6, 7-6, 10-8 से हराया. युकी के करियर का यह चौथा एटीपी डबल्स खिताब है. इससे पहले, युकी और एलेक्सी ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ऑस्ट्रेलिया जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी.

कृष्णा जयशंकर ने 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में बनाया नया रिकॉर्ड

भारत की कृष्णा जयशंकर अमेरिका के अल्बुकर्क में आयोजित 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं. उन्होंने इनडोर शॉट पुट में 16 दशमलव शून्य तीन मीटर का आंकड़ा हासिल किया. 22 वर्षीय कृष्णा ने 15 दशमलव 54 मीटर का पिछला भारतीय इनडोर रिकॉर्ड तोड़ा. पूर्णाराव राणे ने 2023 अमेरिकी एथलेटिक कॉन्फ्रेंस इंडोर चैंपियनशिप में यह रिकॉर्ड बनाया. कृष्णा जयशंकर अंतिम दौर से पहले चौथे स्थान पर थीं. उन्होंने अपने अंतिम थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. अमेरिका की माया लेसनर ने स्वर्ण पदक जीता,जबकि उनकी हमवतन गैबी मोर्न्स ने रजत पदक जीता.

विदर्भ क्रिकेट टीम ने तीसरी बार जीती रणजी ट्रॉफी

विदर्भ क्रिकेट टीम ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीत ली है. नागपुर में खेले गये मैच के पांचवें और अंतिम दिन केरल पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ ने जीत हासिल की. विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाये, लेकिन केरल की टीम 342 रन बना सकी. इस तरह विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन बनाये.

यह भी देखें : SAU Admission 2025 : साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें