15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता ट्रेन के पीछे बने X का असली मतलब, एक Click में समझें

Why Train have X Symbol: जब कभी आपने ट्रेन से सफर किया होगा, ट्रेन के आखिरी में एक X निशान देखा होगा. क्या कभी सोचा है कि आखिर इस निशान का क्या मतलब है? आइए, आज जानते हैं कि ट्रेन के डिब्बों के पीछे इस X का क्या मतलब होता है.

Why Train have X Symbol: भारतीय रेलवे में सफर करते समय आपने अक्सर ट्रेन के आखिरी कोच के पीछे एक बड़ा ‘X’ निशान देखा होगा. ज्यादातर लोग इसे सिर्फ एक निशान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन असल में यह रेलवे की सुरक्षा सिस्टम का एक बेहद अहम हिस्सा है. अगर आपको भी नहीं पता है इस Symbol का मतलब तो आइए आज के जनरल नॉलेज (General Knowledge) में जानते हैं इसका जवाब. यह एक जानकारी मात्र नहीं है बल्कि आपको एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाएगी.

Why Train have X Symbol: X निशान क्यों लगाया जाता है?

  • यह बताता है कि ट्रेन के सभी डिब्बे सही सलामत गुजर चुके हैं
  • इससे रेलवे स्टाफ को पता चलता है कि ट्रेन पूरी है, कोई कोच पीछे नहीं छूटा
  • कम रोशनी, रात या कोहरे में यही निशान सबसे साफ और भरोसेमंद संकेत होता है

Why Train have X Symbol: क्यों होता है X का निशान?

ट्रेन के पीछे यह छोटा सा निशान बहुत खास होता है. इससे यात्रियों की सुरक्षा तय होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक निशान से सुरक्षा कैसे तय होता है. बता दें, ये निशान इसलिए है कि पता चल सके कि ट्रेन अपने सभी डिब्बों के साथ गुजर चुकी है या नहीं. खासकर रात के समय, कोहरे या कम रोशनी में यही निशान रेलवे कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा संकेत बन जाता है. इससे पता चलता है कि कोई भी कोच बीच रास्ते में छूट तो नहीं गया है.

अगर X नजर न आए तो क्या होता है?

अगर किसी स्टेशन या सिग्नल पॉइंट पर आखिरी डिब्बे पर ‘X’ दिखाई नहीं देता, तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन अधूरी है. ऐसी स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी किया जाता है और संभावित खतरे को रोकने के लिए ट्रेन को रोक दिया जाता है.

Train Other Symbol: X के अलावा और कौन-से संकेत होते हैं?

दिन में आखिरी डिब्बे पर LV (Last Vehicle) बोर्ड लगाया जाता है. वहीं रात में पीछे की तरफ लाल टेल लाइट जलाई जाती है ताकि अंतिम कोच की पहचान हो सके.

छोटी सी जानकारी और बड़ी सुरक्षा

ट्रेन के आखिरी डिब्बे (Train Last Coach X Symbol) पर बना ‘X’ सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी है. यह बताता है कि ट्रेन सुरक्षित रूप से पूरी गुजर चुकी है और रेलवे संचालन में कोई खतरा नहीं है. अगली बार ट्रेन से सफर करें, तो इस ‘X’ निशान पर जरूर ध्यान दें, यही निशान आपकी सुरक्षित यात्रा का एक अहम हिस्सा है. साथ ही अगर आपका कोई दोस्त भी इस जानकारी से अनजान है तो उसे जरूर बताएं.

यह भी पढ़ें- हवाई जहाज में ऐसे पहुंचता है Oxygen, जानकर हो जाएंगे हैरान

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel