Cotton City of India: भारत एक कृषि प्रधान देश है और यह अपनी खास पहचान के लिए जाना जाता है. कुछ शहर एग्रीकल्चर के लिए प्रसिद्ध हैं, तो कुछ शहर इंडस्ट्री के लिए पॉपुलर हैं. कॉटन एक बहुत महत्वपूर्ण फसल है, जिससे कपड़े बनाए जाते हैं. कॉटन उत्पादन और व्यापार के क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहर को कॉटन सीटी (Cotton City) कहा जाता है.
किसी शहर को पिंक सिटी, किसी को एक्सप्रेस-वे या तो किसी शहर को रेड सिटी के नाम से जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के किस शहर को कॉटन की नगरी के नाम से जाना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस शहर को कॉटन सीटी (Cotton City of India) कहा जाता है.
Cotton City of India: किस शहर को कॉटन सिटी के नाम से जाना जाता है ?
यवतमाल, जो महाराष्ट्र में स्थित है. इसे मुख्य रूप से कॉटन सिटी (Cotton City of India) के नाम से जाना जाता है. यहां कॉटन का प्रोडक्शन, बिजनेस और इंडस्ट्री बहुत लंबे समय से बड़े पैमाने पर होता आ रहा है. यह क्षेत्र भारत के कपास की खेती और कपड़ा निर्माण का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां की खेती और उद्योग ने इस शहर को देशभर में प्रसिद्ध बना दिया है.
कॉटन सिटी का भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area)
यवतमाल महाराष्ट्र स्टेट के 135,782 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह जगह अपनी उपजाऊ मिट्टी और हरे-भरे खेती के लिए जानी जाती है. यवतमाल का मौसम गर्म, बरसाती और ठंडा होता है.यही कारण है कि यहां कपास की खेती करने के लिए उपयुक्त माना जाता है. यहां की लिटरेसी रेट 82.9% है. यहां कुल 16 ब्लॉक और 31 पुलिस स्टेशन है. वहीं इस जिले में 4 भाषाएं बोली जाती है.
यवतमाल को कॉटन सिटी क्यों कहा जाता है ?
यवतमाल की मिट्टी और जलवायु कपास उगाने के लिए बहुत सही होती है. यहां बड़ी संख्या में कपास की खेती की जाती हैऔर देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है. यहां कई टेक्सटाइल इंडस्ट्री और मिलें विकसित हैं. यहां कपास उद्योग से किसानों और लेबर की आजीविका जुड़ी हुई है. इन सभी कारणों से यवतमाल पूरे भारत में कॉटन सिटी के नाम से पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ट्रेन के पीछे बने X का असली मतलब, एक Click में समझें

