Rajasthan MBBS Counselling Merit List 2025: नीट यूजी के तहत विभिन्न राज्यों में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला की प्रक्रिया चल रही है. वहीं आज राजस्थान ने 85 फीसदी मेडिकल की MBBS और BDS सीटों के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. पहली मेरिट लिस्ट में जहां 13,73 उम्मीदवारों का नाम शामिल था. वहीं अब रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट में छात्रों की संख्या बढ़कर 14,452 हो गई है. नई लिस्ट के अनुसार, 721 उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए हैं. छात्र अपना मेरिट लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Rajasthan MBBS Counselling Revised Merit List: देखें रिवाजइज्ड रिजल्ट
रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना नाम या NEET 2025 रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, rajugneet2025.com
Rajasthan MBBS Counselling 2025: क्या है आगे की प्रक्रिया
राजस्थान मेडिकल कोर्सेज के लिए हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों का नाम पहली लिस्ट में जारी किया गया है, अब उन्हें डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहना होगा. अगले चरण में इन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. च्वॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट भी इस हफ्ते की जाएगी.
MBBS Counselling Seat Allotment: सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कब आएगा?
राजस्थान में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट 15-17 अगस्त तक किया जाएगा. वहीं 18 अगस्त को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Rajasthan MBBS Seats: राजस्थान में एमबीबीएस की कुल कितनी सीटें हैं?
इस काउंसलिंग के जरिए MBBS, BDS और अन्य कोर्सेज में छात्रों को दाखिला मिलेगा. राजस्थान में 34 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 25 सरकारी हैं और 9 निजी कॉलेज हैं. राजस्थान में कुल 5075 MBBS की सीट्स हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में कुल 3425 सीट हैं और निजी कॉलेजों की सीट 1650 हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Best MBBS College 2025: ये हैं राजस्थान के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, NEET के बाद कम फीस में बनें Doctor

