18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई में लेना है एडमिशन? Round 1 में 18 अगस्त तक करें रिपोर्टिंग

Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान ITI एडमिशन 2025 के लिए Round 1 सीट अलॉटमेंट जारी हो चुका है. चयनित उम्मीदवारों को 18 अगस्त तक अपने अलॉटेड संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करनी होगी. खाली सीटों की जानकारी 19 अगस्त को जारी होगी, जबकि Round 2 अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा.

Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट आई है. तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) ने सत्र 2025-26 के लिए Round 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें 18 अगस्त 2025 तक अपने अलॉटेड संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Rajasthan ITI Admission 2025: सीट अलॉटमेंट कैसे हुआ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान ITI एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और मेरिट-आधारित है. Round 1 में सीट का अलॉटमेंट उम्मीदवारों की पसंद के संस्थान और ट्रेड के आधार पर किया गया है. आवंटित सीट पाने के बाद उम्मीदवार को तय समय सीमा में प्रशिक्षण शुल्क (Training Fee) और सभी मूल दस्तावेज जमा करने होंगे, नहीं तो आपकी सीट रद्द हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- BBOSE Date Sheet 2025: बिहार ओपन स्कूल की डेट शीट जारी, 25 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

Rajasthan ITI Admission 2025: 18 अगस्त तक रिपोर्टिंग ज़रूरी

  • रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख – 18 अगस्त 2025
  • इसमें शामिल होगा –
  • दस्तावेज सत्यापन
  • प्रशिक्षण शुल्क जमा
  • अगर उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट नहीं करता, तो सीट अगले राउंड में चली जाएगी.

खाली सीटों की जानकारी (Rajasthan ITI Admission 2025 in Hindi)

तकनीकी शिक्षा विभाग 19 अगस्त 2025 को आवंटित सीटों और खाली सीटों की जानकारी जारी करेगा. इससे दूसरे राउंड में हिस्सा लेने वालों को पता चल सकेगा कि कहां एडमिशन की संभावना है.

Round 2 कब होगा? (Rajasthan ITI Admission 2025 in Hindi)

  • Round 2 सीट अलॉटमेंट – 22 अगस्त 2025
  • इसमें उन उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा जिन्होंने अपवर्ड मूवमेंट (Upward Movement) या अन्य विकल्प चुने हैं.
  • Round 2 एडमिशन प्रक्रिया – 27 अगस्त 2025 तक चलेगी.
  • कक्षाओं की शुरुआत – 1 सितंबर 2025 से होगी.
  • आधिकारिक वेबसाइट – kdhte.rajasthan.gov.in/itipublicinfo

यह भी पढ़ें- UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel