13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBOSE Date Sheet 2025: बिहार ओपन स्कूल की डेट शीट जारी, 25 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

BBOSE Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने 2025 की डेट शीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी और विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग शेड्यूल तय किया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं और तैयारी शुरू कर सकते हैं.

BBOSE Date Sheet 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन बोर्ड (BBOSE) की दिसंबर 2024 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, BBOSE Date Sheet 2025 की थ्योरी परीक्षा 25 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संपन्न होगी.

BBOSE Date Sheet 2025: परीक्षा शिफ्ट और समय

  • पहली शिफ्ट – सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक (प्रवेश समय: 9:00 बजे तक)
  • दूसरी शिफ्ट – दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक (प्रवेश समय: 1:30 बजे तक)
  • परीक्षा केंद्र में देर से आने वाले छात्रों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

BBOSE Date Sheet 2025: विशेष व्यवस्था

जो छात्र स्वयं परीक्षा नहीं लिख सकते, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुमति से नॉन-मैट्रिक स्तर के लेखक की सुविधा दी जाएगी. ऐसे छात्रों को प्रत्येक घंटे के लिए 20 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा.

BBOSE Date Sheet 2025 प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम (दिसंबर 2024)

तारीखपहली शिफ्ट (9:00 AM – 12:00 PM)दूसरी शिफ्ट (1:00 PM – 4:00 PM)
21 अगस्त 2025220 – होम साइंस221 – बेसिक कंप्यूटर
22 अगस्त 2025218 – योग एवं शारीरिक शिक्षा216 – विज्ञान
23 अगस्त 2025223 – पेंटिंग

यह भी पढ़ें- NEET UG Seat Allotment 2025 OUT: नीट यूजी सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट Direct Link से देखें, ये है रिपोर्टिंग का समय

BBOSE Date Sheet 2025 थ्योरी परीक्षा कार्यक्रम (दिसंबर 2024)

तारीखपहली शिफ्ट (ग्रुप A)विषयदूसरी शिफ्ट (ग्रुप B)विषय
25 अगस्त 2025216विज्ञान218योग एवं शारीरिक शिक्षा
27 अगस्त 2025220होम साइंस221बेसिक कंप्यूटर
28 अगस्त 2025223पेंटिंग215गणित
29 अगस्त 2025201हिंदी204संस्कृत
30 अगस्त 2025202अंग्रेज़ी217सामाजिक विज्ञान
1 सितम्बर 2025203उर्दू222भारतीय संस्कृति एवं विरासत
2 सितम्बर 2025219व्यवसाय अध्ययन206मैथिली
3 सितम्बर 2025205भोजपुरी, 207 – बंगाली208अरबी, 209 – फारसी
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel