PPU LLB Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से एलएलबी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार स्थित पीपीयू ने 3 वर्षीय और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये बिहार में रहने वाले उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो वकील बनना चाहते हैं और इसके लिए डिग्री हासिल करना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.
PPU LLB Admission 2025 Last Date: 18 अगस्त है अंतिम तारीख
बिहार की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एलएलबी कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है. वहीं फॉर्म में संशोधन की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2025 है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ppup.ac.in
PPU LLB Admission Important Dates: यहां देखें महत्वपूर्ण डेट्स
- आवेदन शुरू – 7 अगस्त 2025
- आवेदन करने की अंतिम तारीख-18 अगस्त 2025
- फॉर्म में संशोधन- 19 अगस्त 2025
- पहली मेरिट लिस्ट- 21 अगस्त 2025
- आवेदन शुल्क
- जनरल, BC‑I, BC‑II श्रेणियों के लिए- 1,500 रुपये
- SC/ST श्रेणियों के लिए- 1,000 रुपये
PPU LLB Admission Eligibility: योग्यता को मानदंड
- B.A. LLB (5 वर्ष): +2 से न्यूनतम 45% (OBC-42%, SC/ST-40%)
- LLB (3 वर्ष): किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री न्यूनतम 45% (OBC-42%, SC/ST-40%)
PPU LLB Admission 2025 Steps To Apply: कैसे आवेदन करें?
- पीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- यहां होमपेज पर ‘Updated Notice’ के सेक्शन में जाएं
- यहां बी एलएलबी ‘3 वर्षीय/5 वर्षीय एडमिशन’ की लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आवेदन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में फॉर्म सबमिट करें
यह भी पढ़ें- BPSC TRE 4 Exam 2025: शिक्षक भर्ती में बिहारियों को प्राथमिकता, जानें कितना बदल जाएगा नियम

