18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आखिरी मौका, देर न करें वरना चूंक जाएगा मौका

PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) में LLB एडमिशन 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. 3-वर्षीय और 5-वर्षीय दोनों कोर्सेज के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल ppup.ac.in पर किए जा सकते हैं. मेरिट लिस्ट 21 अगस्त को जारी होगी.

PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) की ओर से एलएलबी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया आज, 18 अगस्त 2025 को समाप्त हो रही है. यूनिवर्सिटी द्वारा 3-वर्षीय एलएलबी और 5-वर्षीय बीए एलएलबी दोनों कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था. इच्छुक उम्मीदवार ppup.ac.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि जो उम्मीदवार आवेदन में किसी तरह की गलती सुधारना चाहते हैं, वे 19 अगस्त को कर सकेंगे. इसके बाद 21 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का दाखिला 25 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, बीसी-1 और बीसी-2 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए : 1500 रुपए
  • एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए : 1000 रुपए

पात्रता मानदंड

  • बीए एलएलबी (5-वर्षीय कोर्स): मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर/+2 परीक्षा पास होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% होने चाहिए.
  • एलएलबी (3-वर्षीय कोर्स): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. न्यूनतम अंक सामान्य वर्ग के लिए 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel