PPU Admission 2025: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) की ओर से एलएलबी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया आज, 18 अगस्त 2025 को समाप्त हो रही है. यूनिवर्सिटी द्वारा 3-वर्षीय एलएलबी और 5-वर्षीय बीए एलएलबी दोनों कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था. इच्छुक उम्मीदवार ppup.ac.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि जो उम्मीदवार आवेदन में किसी तरह की गलती सुधारना चाहते हैं, वे 19 अगस्त को कर सकेंगे. इसके बाद 21 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का दाखिला 25 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, बीसी-1 और बीसी-2 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए : 1500 रुपए
- एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए : 1000 रुपए
पात्रता मानदंड
- बीए एलएलबी (5-वर्षीय कोर्स): मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर/+2 परीक्षा पास होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% होने चाहिए.
- एलएलबी (3-वर्षीय कोर्स): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. न्यूनतम अंक सामान्य वर्ग के लिए 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी-एसटी वर्ग के लिए 40% रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

