19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Who is CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

CP Radhakrishnan: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है. संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. वो कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं.

Who is CP Radhakrishnan, Vice President election 2025 Candidate: एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में पीएम मोदी भी उपस्थित थे. सीपी राधाकृष्णन फिलहास महाराष्ट्र के गवर्नर हैं, वो मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वो 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल का पद संभाल रहे हैं. उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल और मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया है. सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. वो तमिलनाडु के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन महज 16 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था. वो सबसे पहले आरएसएस और जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े. उन्होंने 1998 और 1999 के आम चुनावों में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ा. दोनों चुनावों में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. वे 2004 से 2007 तक तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 93 दिनों की रथ यात्रा की. इनमें भारतीय नदियों को जोड़ने, अस्पृश्यता उन्मूलन और भारत में आतंकवाद के विरुद्ध अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।.

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? Who is CP Radhakrishnan

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 (CP Radhakrishnan age) को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. वो कृषक होने के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. कई राज्यों के वो राज्यपाल भी रहे हैं. वर्तमान में भी वो महाराष्ट्र राज्य के गवर्नर हैं.

Vice Presidential Election: राधाकृष्णन या रेड्डी कौन होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति? 9 सितंबर को सांसद करेंगे फैसला

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel