PMCH vs DMCH MBBS Admission 2025: बिहार के टॉप एमबीबीएस कॉलेज की लिस्ट में PMCH पटना और DMCH दरभंगा का नाम सामने आता है. NEET UG स्कोर से इन कॉलेजों में एडमिशन होता है. हर साल हजारों की संख्या में छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि PMCH पटना और DMCH दरभंगा में से किस कॉलेज में MBBS की सीटें ज्यादा हैं और दोनों के फीस स्ट्रक्चर में क्या अंतर (PMCH vs DMCH) है.
PMCH Patna Admission: पीएमसीएच में कितनी है सीटें?
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) बिहार का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है. यहां एमबीबीएस की कुल 200 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से 30 सीटें ऑल इंडिया कोटा और 5 सीटें सेंट्रल नॉमिनी के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में राज्य स्तरीय काउंसलिंग के लिए कुल 165 सीटें बचती हैं. ज्यादा सीटें होने की वजह से छात्रों के लिए यहां प्रवेश पाने का अवसर भी अधिक होता है. साथ ही, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी फैकल्टी के कारण PMCH छात्रों की पहली पसंद रहता है.
DMCH Darbhanga Admission: डीएमसीएच में एमबीबीएस
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) भी बिहार का प्रमुख मेडिकल संस्थान है, जहां हर साल बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. यहां एमबीबीएस की कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से 18 सीटें ऑल इंडिया कोटा और 5 सीटें सेंट्रल नॉमिनी के लिए तय हैं. इस तरह राज्य स्तरीय काउंसलिंग में छात्रों के लिए केवल 97 सीटें उपलब्ध होती हैं. हालांकि सीटें PMCH से कम हैं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता और क्लिनिकल एक्सपोजर के कारण DMCH भी छात्रों की पसंद में शामिल है.
PMCH vs DMCH फीस डिटेल्स
अगर सीटों की तुलना की जाए तो PMCH पटना में DMCH दरभंगा से कहीं ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं. PMCH में कुल 200 सीटें हैं जबकि DMCH में केवल 120 सीटें हैं. फीस स्ट्रक्चर की बात करें तो दोनों ही सरकारी कॉलेज होने के कारण इनकी फीस लगभग समान और किफायती है.
DMCH दरभंगा फीस डिटेल्स
| फीस का प्रकार | राशि | अवधि |
|---|---|---|
| प्रवेश शुल्क (Admission Fee) | 1000 | एक बार |
| ट्यूशन शुल्क (Tuition Fee) | 9000 | वार्षिक |
| हॉस्टल शुल्क (Hostel Fee) | 12000 | वार्षिक |
| सावधि धन (Caution Money) | 10000 | एक बार |
| बिजली शुल्क (Electricity Charge) | 1200 | वार्षिक |
| मैगजीन सोसाइटी (Magazine Society) | 500 | वार्षिक |
| कॉलेज गतिविधि (College Activity) | 2000 | एक बार |
| छात्र कल्याण निधि (Student Welfare Fund) | 5000 | एक बार |
| छात्र संघ निधि (Student Union Fund) | 100 | एक बार |
| कुल योग (Total) | 40800 |
DMCH दरभंगा में प्रवेश शुल्क 1000 एक बार लिया जाता है. ट्यूशन शुल्क 9000 वार्षिक है. हॉस्टल शुल्क 12000 वार्षिक देना होता है. सावधि धन (कaution मनी) 10000 एक बार जमा करना होता है. बिजली शुल्क 1200 वार्षिक है. मैगजीन सोसाइटी शुल्क 500 वार्षिक लिया जाता है. कॉलेज गतिविधि शुल्क 2000 एक बार जमा करना होता है. छात्र कल्याण निधि 5000 एक बार ली जाती है. छात्र संघ निधि 100 एक बार देनी होती है. इस तरह कुल शुल्क 40800 बनता है.
PMCH में एमबीबीएस कोर्स 5 साल का है. यहां पूरे कोर्स की ट्यूशन फीस लगभग 27,000 रुपये हैं. हालांकि, ऑफिशियल वेबसाइट पर फीस की कोई डिटेल्स नहीं दी गई है. फीस में कुछ बदलाव भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बिहार नीट की पहली मेरिट लिस्ट जारी, AIR 181 टॉप पर, ये कॉलेज पहली पसंद

