27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NVS KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय, क्या है बेस्ट ऑप्शन? इसलिए रहती है एडमिशन की होड़

NVS KVS Admission 2025: नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूल हैं. इन दोनों में ही एडमिशन मिलना आसान नहीं है. हालांकि अगर पूरा प्रोसेस समझने के बाद एडमिशन पाया जा सकता है. केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsangathan.nic.in और नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in है. यहां दोनों के बारे में विस्तार से जानें.

NVS vs KVS Admission 2025: अगर आप 2025 में अपने बच्चे को एक अच्छे सरकारी स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो NVS (नवोदय विद्यालय समिति) और KVS (केंद्रीय विद्यालय संगठन) दोनों ही बेहतरीन विकल्प हैं. इन दोनों संस्थानों का उद्देश्य क्वालिटी एजुकेशन देना है, लेकिन इनमें कुछ बुनियादी अंतर भी हैं जो अभिभावकों और छात्रों को जानना जरूरी है. अगर आप नवोदय विद्यालय या फिर केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सोच रहे हैं तो आपको दोनों को अच्छे से समझना होगा. इसलिए इस लेख में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय (NVS KVS Admission 2025) के बारे में जानें.

NVS (Navodaya Vidyalaya) क्या है? (NVS KVS Admission 2025)

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त और आवासीय शिक्षा प्रदान करती है. इसमें कक्षा 6, 9 और 11 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा होती है. 

NVS की मुख्य विशेषताएं-

  • आवासीय और मुफ्त शिक्षा
  • CBSE सिलेबस
  • ग्रामीण प्रतिभाओं को मौक
  • हर राज्य में न्यूनतम एक स्कूल.

KVS (Kendriya Vidyalaya) क्या है?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) देशभर में फैले सरकारी केंद्रीय विद्यालयों का एक बड़ा नेटवर्क है और यह रक्षा, रेलवे, और केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए है लेकिन सीट बचने पर अन्य छात्रों को भी अवसर मिलता है.

KVS की मुख्य विशेषताएं:

  • CBSE सिलेबस
  • अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर
  • ट्रांसफर सुविधा के कारण हर राज्य में विकल्प
  • फिक्स्ड फीस स्ट्रक्चर.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

NVS और KVS में क्या है अंतर? (NVS KVS Admission 2025)

जानकारीNVSKVS
शिक्षा का प्रकारआवासीय (हॉस्टल)डे स्कूल
चयन प्रक्रियाप्रवेश परीक्षामेरिट/प्राथमिकता सूची
फीसलगभग मुफ्तकम लेकिन फिक्स फीस
उद्देश्यग्रामीण प्रतिभा का विकाससरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए.

एडमिशन प्रक्रिया 2025 (NVS KVS Admission 2025)

  • NVS कक्षा 6 में एडमिशन के लिए Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) आयोजित करता है. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर ऑनलाइन होता है.
  • KVS में कक्षा 1 से लेकर 12 तक एडमिशन मेरिट, ट्रांसफर और खाली सीटों के आधार पर दिया जाता है.

नोट- NVS KVS Admission 2025 in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel