27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

Best BTech College: IIT मंडी आज देश के टॉप BTech कॉलेजों में शामिल है. Google, Microsoft जैसे ग्लोबल ब्रांड यहां से टैलेंट हायर करते हैं. कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस और इलेक्ट्रिकल जैसे कोर्सेस में एडमिशन के लिए हर साल हजारों स्टूडेंट्स की होड़ लगती है. शानदार प्लेसमेंट और हाईएस्ट पैकेज इसे बनाते हैं एक बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज.

Best BTech College: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और इंजीनियरिंग में करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो बेस्ट काॅलेज की च्वाइस जरूरी है. जेईई के बाद अब जोसा काउंसलिंग शुरू हो गई है. टाॅप काॅलेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ने अपनी पसंद के कोर्स देखना शुरू कर दिए होंगे. साथ ही आपको बेस्ट इंजीनियरिंग काॅलेज भी देखना होगा जहां का प्लेसमेंट लाखों-करोड़ों में होता है. IITs में बेस्ट काॅलेज की बात की जाए तो आईआईटी मंडी ने Google और Microsoft में प्लेसमेंट कराकर अपनी छाप छोड़ी है. अगर आप भी एडमिशन के लिए सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं Best BTech College IIT Mandi के बारे में विस्तार से.

Best BTech College IIT Mandi के बारे में

संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी मंडी (IIT Mandi) देश के टॉप BTech कॉलेजों (Top BTech College) में से एक है. हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय इलाके में स्थित यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी और यह तेजी से भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल हो गया है.

Best BTech College IIT Mandi: टॉप BTech कोर्स

IIT मंडी में कई बेहतरीन इंजीनियरिंग कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां के कुछ प्रमुख BTech प्रोग्राम इस प्रकार हैं-

  • BTech in Computer Science and Engineering (CSE)
  • BTech in Electrical Engineering
  • BTech in Mechanical Engineering
  • BTech in Civil Engineering
  • BTech in Data Science and Engineering
  • BTech in Engineering Physics.

यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: IIT, NIT और IIIT के लिए JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट इस दिन, ऐसा रहेगा प्रोसेस

प्लेसमेंट रिकॉर्ड और टॉप रिक्रूटर्स (Best BTech College)

IIT मंडी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर होता जा रहा है. प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी मंडी का उच्चतम पैकेज 2024 में 52 लाख रुपये प्रति वर्ष है. हाई पैकेज पाने वाले CSE छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (SDE) की भूमिका की पेशकश की गई. 2023-24 में BTech स्टूडेंट्स का औसत पैकेज लगभग 15 रुपये लाख प्रति वर्ष रहा. 

Best BTech College IIT Mandi: टॉप रिक्रूटर्स 

  • Google
  • Amazon
  • Microsoft
  • Flipkart
  • Adobe
  • Goldman Sachs
  • Qualcomm
  • L&T
  • Oracle
  • Infosys.

नोट- Best BTech College in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel