NIT Patna: राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना जो अपनी उच्च और गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है, वहां बीटेक कोर्सेज के लिए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन छात्रों का इंडक्शन मीट हुआ. बीटेक, बीआर्क और ड्यूल डिग्री कोर्स में छात्रों ने इस साल दाखिला लिया. संस्थान ने इन सभी कोर्सेज के छात्रों का स्वागत किया. आइए, जानते हैं किस कोर्स के लिए कितने स्टूडेंट्स का दाखिला हुआ.
Dual Degree Course NIT Patna: ड्यूल डिग्री कोर्स में छात्रों की दिखी रूचि
NIT Patna में इस साल सबसे ज्यादा दाखिला कंप्यूटर साइंस में लिया गया है. इसके बाद मैकेनिकल और सिविल जैसे ब्रांच आते हैं. वहीं इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में भी अच्छी संख्या में दाखिला हुआ. वहीं ड्यूल डिग्री कोर्स में भी छात्रों ने रूचि दिखाई. एनआईटी पटना का यह कार्यक्रम 22 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा.
Best Branch NIT Patna: इस ब्रांच में हुआ सबसे ज्यादा दाखिला
- कंप्यूटर साइंस – 154
- मैकेनिकल छात्र-117
- सिविल और इलेक्ट्रिकल- 116
- इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन -101
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस- 76
इनोवेशन के लिए है फेमस
इस कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्हें संस्थान के गौरवशाली यात्रा के बारे में बताया जाएगा. इस बीच एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि NIT Patna सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि नेतृत्व और नवाचार (Innovation) के लिए जाना जाता है.
2004 में हुई शुरुआत
यहां आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि पटना एनआईटी की शुरुआत 1886 में बिहार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में हुई थी. वहीं वर्ष 2004 में इसे एनआईटी का नाम दिया गया. पटना (Patna News) गंगा किनारे स्थित यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट और अन्य शैक्षणिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है.
NIT Patna Placement: प्लेसमेंट में है शानदार
एनआईटी पटना का प्लेसमेंट (NIT Patna Placement) 2025 में शानदार रहा. 683 छात्रों में से 564 छात्रों को नौकरियां मिलीं. वहीं 82.58 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा. सबसे ज्यादा पैकेज 41.37 लाख रहा. वहीं औसत पैकेज 9.54 लाख सालाना रहा.
यह भी पढ़ें- DU की 71624 में से कई सीटें खाली हैं, दाखिले के लिए यहां देखें पूरा शेड्यूल
यह भी पढे़ं- JEE Success Story: रोने पर मजबूर कर देगी इस लड़के की कहानी, गरीबी और मां की गंभीर बीमारी के बीच हासिल की सफलता

