NIRF Ranking 2025 MBBS College: शिक्षा मंत्रालय की ओर से कॉलेज रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) की घोषणा कर दी गई है. इस बार 16 अलग-अलग कैटेगरी में देशभर के टॉप संस्थानों की सूची जारी हुई है. खास बात यह है कि मेडिकल एजुकेशन कैटेगरी में उत्तर प्रदेश ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में यूपी के तीन कॉलेजों ने अपनी जगह बना ली है. इससे यह साबित होता है कि मेडिकल पढ़ाई और रिसर्च के मामले में उत्तर प्रदेश अब देश के अन्य बड़े राज्यों को टक्कर दे रहा है.
NIRF Ranking 2025 में SGPGI लखनऊ को रैंक 5
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI Lucknow) ने इस बार रैंकिंग में शानदार सुधार किया है. पिछले साल जहां इसे छठा स्थान मिला था, वहीं 2025 की लिस्ट में SGPGI सीधे 5वें पायदान पर पहुंच गया है. यह उपलब्धि संस्थान की शिक्षा की गुणवत्ता, रिसर्च और बेहतरीन हेल्थकेयर सुविधाओं का परिणाम है.
NIRF Ranking 2025 Medical College List Check Here
BHU IMS वाराणसी का प्रदर्शन
वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (BHU IMS) भी टॉप 10 में शामिल है. इस साल BHU IMS को 6वां स्थान मिला है. पिछले साल यह कॉलेज 7वें स्थान पर था. यानी एक पायदान की बढ़त ने इसे और मजबूत बनाया है. यह संस्थान न केवल पढ़ाई बल्कि मेडिकल रिसर्च और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है.
KGMU लखनऊ की धमाकेदार एंट्री
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU Lucknow) ने इस बार NIRF Ranking 2025 में बड़ा धमाका किया है. पिछले साल जहां यह संस्थान 19वें स्थान पर था, वहीं इस बार यह सीधे 8वें स्थान पर पहुंच गया है. इतनी बड़ी छलांग यूपी की मेडिकल शिक्षा व्यवस्था की प्रगति को दर्शाती है.
टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में यूपी के तीन संस्थानों का शामिल होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. SGPGI, BHU IMS और KGMU की रैंकिंग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश मेडिकल शिक्षा, रिसर्च और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि यूपी इकलौता राज्य है जहां 2 AIIMS हैं. एम्स गोरखपुर और एम्स रायबरेली दोनों का नाम मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट Top 50 में नहीं है.
यह भी पढ़ें: बिहार के BTech College की लंबी छलांग, टॉप कॉलेजों की लिस्ट में Rank 34 से पहुंचा 19 पर

