16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के BTech College की लंबी छलांग, टॉप कॉलेजों की लिस्ट में Rank 34 से पहुंचा 19 पर

NIRF Ranking 2025: देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी हो गई है. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से NIRF Ranking 2025 जारी की गई है. 17 अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है. बिहार के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज को भी इस लिस्ट में काफी अच्छी रैंकिंग मिली है. इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इस कॉलेज को रैंक 34 से रैंक 19 मिल गया है.

NIRF Ranking 2025 की घोषणा शिक्षा मंत्रालय की ओर से कर दी गई है. हर साल की तरह इस बार भी देशभर के टॉप कॉलेजों की लिस्ट (NIRF Ranking 2025) जारी हुई है. इस बार कुल 17 अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग दी गई है. इस लिस्ट में बिहार के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अपनी जगह और मजबूत बना ली है. खासकर IIT Patna और NIT Patna की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है.

NIRF Ranking में IIT Patna की बड़ी छलांग

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले साल इस संस्थान को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 34वीं रैंक मिली थी. लेकिन इस बार इसका प्रदर्शन इतना बेहतर रहा कि यह सीधे 19वें स्थान पर पहुंच गया है. महज एक साल में 15 पायदान ऊपर आना IIT Patna की शिक्षा व्यवस्था, रिसर्च कार्यों और बेहतर फैकल्टी का नतीजा है. यह उपलब्धि बिहार के लिए गर्व की बात है.

NIRF Ranking 2025 Best Engineering Colleges

IIT Patna के साथ-साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Patna) की रैंकिंग भी इस साल बेहतर हुई है. पिछले साल इसे 55वीं रैंक मिली थी, लेकिन 2025 की लिस्ट में यह 53वें स्थान पर पहुंच गया है. भले ही यह सुधार IIT Patna जितना बड़ा न हो, लेकिन लगातार ऊपर बढ़ना NIT Patna की प्रगति को दर्शाता है.

NIRF Ranking में ओवरऑल कैटेगरी

NIRF Ranking 2025 की ओवरऑल कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि तीसरे पायदान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे है. इस टॉप-10 लिस्ट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के छह संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है.

इनमें चौथे स्थान पर IIT दिल्ली, पांचवें पर IIT कानपुर और सातवें स्थान पर IIT रुड़की शामिल हैं. इसके अलावा एम्स दिल्ली आठवें स्थान पर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) नौवें स्थान पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) दसवें स्थान पर है. यह रैंकिंग देशभर में शिक्षा और शोध की गुणवत्ता को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: IIT पटना से बनिए AI एक्सपर्ट, 6 महीने के कोर्स में No Age Limit, Google और Microsoft के दिग्गज देंगे ट्रेनिंग

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel