NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2025) जारी की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर दी गई जानकारी के अनुसार 4 सितंबर 2025 को पूरे देश के शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग घोषित होगी. यह रैंकिंग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की जा सकती है. एनआईआरएफ रैंकिंग का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शोधकर्ताओं को सही संस्थान चुनने में मदद करना है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रिसर्च को बढ़ावा दिया जा सके.
NIRF Ranking 2025 16 कैटेगरीज में आएगी
एनआईआरएफ रैंकिंग देशभर के संस्थानों को कुल 16 कैटेगरीज में बांटकर तय की जाती है. इसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स, इनोवेशन, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इन कैटेगरीज का चयन इसलिए किया गया है ताकि शिक्षा के हर क्षेत्र को उचित महत्व दिया जा सके और सभी संस्थानों को समान अवसर मिले.
- ओवरऑल
- यूनिवर्सिटी
- कॉलेज
- रिसर्च इंस्टीट्यूशन
- इंजीनियरिंग
- मैनेजमेंट
- फार्मेसी
- मेडिकल
- डेंटल
- लॉ
- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
- एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स
- इनोवेशन
- ओपन यूनिवर्सिटी
- स्किल यूनिवर्सिटी
- स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी
IIT मद्रास का दबदबा
पिछले कई सालों से ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है. साल 2024 की रैंकिंग में भी आईआईटी मद्रास ने टॉप किया था. इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु को दूसरा और आईआईटी मुंबई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था.
यह ट्रेंड दर्शाता है कि देश के शीर्ष तकनीकी और शोध संस्थान लगातार अपनी गुणवत्ता और रिसर्च क्षमताओं के बल पर मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं. इस बार भी सभी की निगाहें इन शीर्ष संस्थानों पर टिकी रहेंगी कि क्या यह सिलसिला जारी रहेगा या कोई नया संस्थान शीर्ष स्थान पर पहुंचेगा.
एनआईआरएफ रैंकिंग का महत्व केवल संस्थानों के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों के लिए भी बहुत बड़ा है. यह रैंकिंग विद्यार्थियों को यह तय करने में मदद करती है कि उन्हें किस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: BHU में खाली सीटों के STATUS पर ये अपडेट, BA और BSc में एडमिशन के लिए देखें लिस्ट

