22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU में खाली सीटों के STATUS पर ये अपडेट, BA और BSc में एडमिशन के लिए देखें लिस्ट

BHU CUET UG ADMISSION 2025: बीएचयू (BHU) ने सीयूईटी यूजी एडमिशन 2025 के तहत बीए और बीएससी कोर्स की खाली सीटों की लिस्ट जारी की है. जो छात्र अब तक एडमिशन नहीं ले पाए थे, वे इस लिस्ट को देखकर आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र पूरी जानकारी और अपडेट चेक कर सकते हैं.

BHU CUET UG ADMISSION 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने CUET-UG 2025 के आधार पर अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए खाली सीटों (Vacant Seats) की स्थिति अपडेट करना शुरू कर दिया है. यह लिस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण है जो अभी तक एडमिशन नहीं ले पाए हैं या बेहतर प्रोग्राम/कॉलेज में अपग्रेड करना चाहते हैं. खाली सीटों की जानकारी देखकर आप आगामी स्पॉट/मोप-अप राउंड में भाग लेने की तैयारी कर सकते हैं. यहां आप BHU CUET UG ADMISSION 2025 में खाली सीटों पर अपडेट के लिए ऑफिशियल नोटिस भी चेक करें.

BHU CUET UG ADMISSION 2025: क्या अपडेट है?

BHU अपनी आधिकारिक एडमिशन वेबसाइट पर फैकल्टी/इंस्टीट्यूट वाइज और कोर्स वाइज खाली सीटों की स्थिति जारी करता है. इसमें BA, BSc, BCom सहित विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कैटेगरी (UR/OBC-NCL/EWS/SC/ST/PwBD) के अनुसार सीटों की डिटेल बताई जाती है. इस बार भी यूनिवर्सिटी की ओर से खाली सीटों का स्टेट्स अपडेट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ICAR Counselling 2025: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें? देखें ये काउंसलिंग Process

BHU CUET UG ADMISSION 2025: खाली सीटों की लिस्ट कैसे देखें?

  • BHU की आधिकारिक साइट bhuonline.in पर जाएं.
  • “Undergraduate Admissions (CUET-UG 2025)” सेक्शन खोलें.
  • “Vacant Seat Status या Seat Matrix या Notices” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • Faculty या Institute चुनें (जैसे Arts, Science, Social Sciences, Commerce, Agriculture आदि).
  • संबंधित PDF/तालिका डाउनलोड करें और अपनी कैटेगरी/कोर्स के अनुसार सीटें देखें.

किन डॉक्यूमेंट्स की तैयारी रखें?

  • CUET-UG 2025 स्कोरकार्ड और आवेदन विवरण
  • क्लास 10/12 मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट (यदि लागू)
  • फोटो आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो
  • एडमिशन/काउंसलिंग फीस का ऑनलाइन भुगतान माध्यम.

BHU CUET UG ADMISSION 2025: करें ये काम

  • लिस्ट बार-बार अपडेट हो सकती है, इसलिए नियमित रूप से पोर्टल देखें.
  • केवल आधिकारिक नोटिस पर भरोसा करें.
  • एलॉटमेंट मिलने पर समय पर रिपोर्टिंग और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जरूरी है, इसलिए देरी न करें नहीं तो सीट रद्द हो सकती है.

BHU CUET UG ADMISSION 2025 में खाली सीटों का स्टेट्स देखें यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel