10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIRF Ranking में गड़बड़झाला! लिस्ट में एक ही कॉलेज का नाम दो बार, डेटा भी अलग

NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय की तरफ देश के टॉप कॉलेजों की रैंकिंग जारी हो गई है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2025) जारी होते ही कॉलेजों की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में एक लिस्ट में एक ही कॉलेजों का नाम दो बार है. खास बात ये है कि दोनों जगह कॉलेज का डेटा अलग-अल है.

NIRF Ranking 2025: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF Ranking जारी होते ही कई कॉलेजों की रैंक बहुत अच्छी हुई है तो कई कॉलेज अपने पायदान से नीचे आ गए हैं. वहीं, कुछ कॉलेज अपनी पिछली रैंक पर ही कामयाब हैं. इस बार NIRF रैंकिंग 16 अलग-अलग कैटेगरी में जारी हुई है. इसमें एक अनोखा मामला देखने को मिला है. टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट में एक ही कॉलेज का नाम दो बार अलग-अलग डेटा के साथ हैं.

NIRF Ranking 2025: डेंटल कॉलेज के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 16 कैटेगरी में जारी हुई है. इसमें डेंटल कैटेगरी में जारी लिस्ट में बड़ा गड़बड़ होता नजर आ रहा है. Dental College की लिस्ट में एक ही कॉलेज का नाम दो बार है. वो कॉलेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) का है.

NIRF Ranking 2025 Top Dental College List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

BHU IMS का नाम दो बार

एनआईआरएफ रैंकिंग में BHU IMS का नाम रैंक 15 और रैंक 18 पर भी है. रैंक पर इस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के नाम से है. जबकि रैंक 18 पर फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज के नाम से है. दोनों ही जगह पर स्थान का नाम वाराणसी है. जबकि, साल 2024 की बात करें तो सिर्फ एक बार ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) करके नाम दिया गया है.

Bhu Ims Nirf Ranking 2025
Nirf ranking में गड़बड़झाला! लिस्ट में एक ही कॉलेज का नाम दो बार, डेटा भी अलग 3

डेटा में भी अंतर

बीएचयू के इस कॉलेज का दोनों जगह डेटा भी अलग-अलग है. रैंक 15 पर इस कॉलेज का स्कोर 60.14 है. वहीं, रैंक 18 परप इस कॉलेज का स्कोर 58.21 है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां के मेडिकल कॉलेज का नाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज यानी IMS है. इसके अलावा बीएचयू का अपना कोई अलग डेंटल हॉस्पिटल नहीं है.

यह भी पढ़ें: BHU में मॉप-अप राउंड एडमिशन 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, ये Students देख लें रिपोर्टिंग डेट

नोट: इस आर्टिकल को NIRF Ranking 2025 की वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध डिटेल्स के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर किसी कॉलेज की क्षमता पर या शिक्षा मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठाता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel