21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counselling 2025: MBBS की 2720 सीटें बढ़ीं, राउंड-2 काउंसलिंग शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट

NEET UG Counselling 2025 के राउंड-2 में छात्रों को बड़ी राहत मिली है. MCC ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2720 MBBS सीटें बढ़ा दी हैं. इनमें 2170 सरकारी और 550 डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटें शामिल हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया 9 सितंबर तक चलेगी.

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल कॉलेज में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की शुरुआत कर दी है. इसी के साथ देशभर में कुल 2720 MBBS सीटों का इजाफा किया गया है.

सरकारी और डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटों में बढ़ोतरी

  • कुल नई सीटें : 2720
  • सरकारी कॉलेजों में : 2170 सीटें
  • डीम्ड यूनिवर्सिटी में : 550 सीटें

इनमें 1200 सीटें नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जुड़ी हैं, जबकि 970 सीटें पहले से चल रहे कॉलेजों में वृद्धि की गई है.

नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और सीटें

  • असम : प्राज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज – 50 सीटें
  • नई दिल्ली : ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, बसईदारापुर – 50 सीटें
  • गुजरात : ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद – 50 सीटें
  • हरियाणा : पीटी नेकी राम शर्मा GMC भिवानी – 100 सीटें, महर्षि च्यवन GMC कोरियावास – 100 सीटें
  • केरल : GMC कासरगोड – 50 सीटें, GMC वायनाड – 50 सीटें
  • मध्य प्रदेश : GMC सिंगरौली – 100 सीटें, श्योपुर – 100 सीटें
  • महाराष्ट्र : ईएसआईसी GMC अंधेरी – 50 सीटें
  • राजस्थान : GMC जैसलमेर – 50 सीटें, GMC टोंक – 50 सीटें
  • उत्तर प्रदेश : ईएसआईसी GMC नोएडा – 50 सीटें
  • (इसी तरह अन्य राज्यों में भी सीटें बढ़ी हैं.)

डीम्ड यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ीं

  • जगद्गुरु गंगाधर महास्वामीगालु मेडिकल कॉलेज (कर्नाटक) – 50 सीटें
  • दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर – 50 सीटें
  • भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज, पुणे – 50 सीटें
  • महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद – 50 सीटें
  • वेल्स मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु – 50 सीटें
  • (कुल 550 सीटें डीम्ड यूनिवर्सिटी में जोड़ी गईं.)

NEET UG काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन : 9 सितंबर दोपहर 12 बजे तक
  • फीस जमा करने की आखिरी तिथि : 9 सितंबर दोपहर 3 बजे
  • चॉइस फिलिंग : 5 से 9 सितंबर रात 11:55 बजे तक
  • चॉइस लॉकिंग : 9 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
  • सीट अलॉटमेंट : 10 और 11 सितंबर
  • रिजल्ट : 12 सितंबर 2025
  • कॉलेज रिपोर्टिंग : 13 से 19 सितंबर 2025
    इसके बाद 24 सितंबर से तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके बाद स्ट्रे वेकेंसी राउंड भी आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Slogan: शिक्षक दिवस पर Try करें ये Slogan, टीचर हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें: Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel