21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Counseling 2025: नीट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें रिपोर्टिंग डेट और शेड्यूल

NEET UG Counseling 2025 का राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जिन्हें सीट अलॉट हुई है, उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 तक कॉलेज रिपोर्ट करना होगा. राउंड 3 की काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होगी.

NEET UG Counseling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET UG Counseling 2025 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो वह अब MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आप NEET UG Counseling 2025 के बारे में डिटेल देखें.

NEET UG Counseling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग डेट

जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट अलॉट हुई है, उन्हें 18 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद कॉलेज और संस्थान 26 और 27 सितंबर 2025 को सभी दाखिल उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन करेंगे. इसके बाद ही काउंसलिंग का अगला चरण शुरू होगा.

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए लिंक NEET UG Counseling 2025 Round 2 Seat Allotment Result पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें.
  • अब अपना स्टेटस देखें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
  • एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: बीएचयू पीजी सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक जारी, ऐसे करें Check

NEET UG Counseling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

MCC ने तीसरे राउंड की तारीखें भी जारी कर दी हैं. उम्मीदवार नीचे पूरा शेड्यूल देख सकते हैं:

प्रक्रियातारीख
सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन27 – 28 सितंबर 2025
रजिस्ट्रेशन/पेमेंट29 सितंबर – 5 अक्टूबर 2025 (पेमेंट 3 बजे तक)
चॉइस फिलिंग/लॉकिंग30 सितंबर – 5 अक्टूबर 2025 (लॉकिंग 4 बजे – 11:55 बजे, 5 अक्टूबर को)
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस6 – 7 अक्टूबर 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट8 अक्टूबर 2025
संस्थानों में रिपोर्टिंग9 – 17 अक्टूबर 2025
संस्थान द्वारा डेटा वेरिफिकेशन18 – 19 अक्टूबर 2025

हेल्प डेस्क और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे तक MCC को ईमेल के जरिए ([email protected]) सूचना दे सकते हैं. उसके बाद घोषित परिणाम को अंतिम मान लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- UP Police Constable Exam 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर, SI और ASI भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, देखें यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel