UP Police Constable Exam 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP Police Constable Exam 2025 और अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह भर्ती 2023 में निकाली गई थी, और अब उम्मीदवारों को नवंबर 2025 में परीक्षा देनी होगी. यहां आप UP Police Constable Exam 2025 के बारे में विस्तार से देखें.
UP Police Constable Exam 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा की तारीख
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, Computer Operator Grade-A की लिखित परीक्षा 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ओएमआर आधारित प्रश्न पत्र के माध्यम से ऑफलाइन मोड में होगी.
UP Police Constable Exam 2025: SI और ASI भर्ती परीक्षा की तारीख
Sub-Inspector (Confidential), Assistant Sub-Inspector (Clerk) और Assistant Sub-Inspector (Accounts) की लिखित परीक्षा 2 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी.
UP Police Constable Exam 2025: एग्जाम सेंटर और एडमिट कार्ड
- परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा केंद्र वाले जिलों की सूची परीक्षा से 7 दिन पहले जारी की जाएगी.
- उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
UP Police Constable Exam 2025: आधिकारिक निर्देश
UPPRPB ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और निर्देश केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
UP Police Constable Exam 2025: पुलिस जाॅब हाइलाइट्स
यह भर्ती प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसके तहत कई पदों पर रिक्तियां निकाली गई थीं. इनमें शामिल हैं:
- Computer Operator Grade-A
- Sub-Inspector (Confidential)
- Assistant Sub-Inspector (Clerk)
- Assistant Sub-Inspector (Accounts).
यह भी पढ़ें- BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: बीएचयू पीजी सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक जारी, ऐसे करें Check

