22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: राउंड 2 काउंसलिंग की तिथि बढ़ी, 197 नई सीटें हुईं शामिल

NEET UG 2025: MCC ने NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग का शेड्यूल बढ़ा दिया है. इस राउंड में कुल 197 नई सीटें जोड़ी गई हैं. उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखकर MCC की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

NEET UG 2025: राउंड 2 काउंसलिंग को लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बड़ी घोषणा की है. MCC ने राउंड 2 एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल आगे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कुल 197 नई सीटें इस राउंड में जोड़ी गई हैं. नई सीटों में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद में 9 और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी में 188 सीटें शामिल हैं.

क्यों बढ़ाई गई राउंड 2 की तारीख?

MCC ने नोटिस में बताया कि यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की तिथि इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि नई मान्यता प्राप्त सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, एनआरआई डॉक्यूमेंट्स की जांच भी की जा रही है. रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

उम्मीदवारों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची भी जारी की गई है, जिनमें शामिल हैं:

  1. 10वीं-12वीं मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  2. NEET स्कोरकार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र और डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  5. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  6. वैध पहचान प्रमाण
  7. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  8. स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
  9. ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  10. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • “UG Medical Counselling” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • NEET UG क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें (NEET स्कोरकार्ड, फोटो आईडी, श्रेणी प्रमाण पत्र, आदि).
  • कॉलेज और कोर्स की अपनी पसंद भरें और लॉक करें.
  • भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

MCC ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से mcc.nic.in वेबसाइट चेक करते रहें और सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.

यह भी पढ़ें: Social Media Ban: सोशल मीडिया की आजादी यहां है सिर्फ एक सपना! इन देशों में एक गलत पोस्ट के लिए मिल जाती है खौफनाक सजा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel