Social Media Ban: नेपाल सरकार ने 4 सितंबर 2025 को एक बड़ा और विवादित फैसला लिया. सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) सहित कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया. इस फैसले के बाद राजधानी काठमांडू में जनरेशन जेड (Gen Z) के हजारों युवा सड़क पर उतर आए और संसद भवन तक मार्च किया. विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए. हालात काबू से बाहर होते देख सरकार ने काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया. वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नेपाल के अलावा किन देशों में सोशल मीडिया को लेकर सख्त नियम हैं.
कहां-कहां बैन है सोशल मीडिया?
नेपाल पहला देश नहीं है जिसने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई है. कई और देशों में इंटरनेट और सोशल मीडिया को लेकर बेहद सख्त कानून लागू हैं.
चीन
चीन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह से बैन हैं. यहां नागरिक केवल वीचैट और डौयिन जैसे घरेलू प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. विदेशी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा तक हो सकती है.
उत्तर कोरिया
किम जॉन्ग उन के शासन वाले उत्तर कोरिया में आम नागरिकों को इंटरनेट और सोशल मीडिया की पहुंच लगभग नहीं है. केवल चुनिंदा सरकारी अधिकारियों को सीमित इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति है. गैरकानूनी तरीके से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर मौत की सजा तक का प्रावधान है.
ईरान
ईरान में भी फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध है. सरकार विरोधी पोस्ट डालने वालों को कठोर सजा दी जाती है, जिसमें जेल या मौत की सजा भी शामिल हो सकती है.
अफगानिस्तान
तालिबान शासन वाले अफगानिस्तान में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद खतरनाक माना जाता है. यहां किसी भी जीवित प्राणी की तस्वीर शेयर करना भी गंभीर अपराध है.
सऊदी अरब
सऊदी अरब में भी सोशल मीडिया पर सरकार की कड़ी नजर रहती है. सरकार विरोधी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट करने वालों को जुर्माना, जेल या मौत की सजा तक दी जा सकती है. 2022 में यहां ट्विटर पोस्ट के कारण एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई गई थी. नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद यह बहस तेज हो गई है कि आखिर सरकारें लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कब तक सीमित करती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

