27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025: नीट यूजी के बाद AIIMS पटना क्यों है बेस्ट? जानें एडमिशन से लेकर फीस तक सबकुछ

NEET UG 2025: नीट यूजी के बाद AIIMS पटना में MBBS एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए सीट, फीस और कटऑफ की पूरी जानकारी. जानें कितनी हैं सीटें और कितनी है सालाना फीस. काउंसलिंग प्रक्रिया और क्वालिफाइंग मार्क्स भी विस्तार से.

NEET UG 2025 in Hindi: नीट यूजी की परीक्षा पूरी हो चुकी है और जल्द ही NTA द्वारा आंसर की और रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों को लेकर कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं, जिससे परिणाम जारी होने में थोड़ी देर हो सकती है. इस बीच, जो छात्र AIIMS पटना में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह जानना जरूरी है कि यहां कितनी सीटें उपलब्ध हैं और फीस कितनी है. 

NEET UG 2025: एम्स पटना में कितनी सीटें होती हैं?

एम्स पटना में MBBS पाठ्यक्रम के लिए कुल 125 सीटें हैं. इन सीटों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और PwD आदि. सीट इनटेक को छात्रों के लिए शैक्षणिक योजना बनाने का एक महत्वपूर्ण आधार माना जाता है. यह संख्या हर साल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित होती है. 

पढ़ें: NEET UG 2025: MBBS का सपना होगा पूरा, इन 10 टॉप यूनिवर्सिटियों में 20 लाख में बनेंगे डॉक्टर

एम्स पटना में MBBS कोर्स की फीस कितनी है?

एम्स पटना का MBBS पाठ्यक्रम देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कोर्सों में से एक है. इसकी फीस बेहद कम और छात्रों के लिए किफायती है. सालाना फीस केवल 5,856 है. यह कोर्स 5 साल की अवधि का होता है, जिसमें छात्रों को बुनियादी मेडिकल साइंस, क्लीनिकल स्किल और मरीजों की देखभाल की गहराई से ट्रेनिंग दी जाती है. 

एम्स पटना क्यों है खास?

बिहार की राजधानी पटना में स्थित AIIMS पटना को मेडिकल शिक्षा का बड़ा केंद्र माना जाता है.  यह संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां आधुनिक रिसर्च, प्रयोगशाला और अनुभवी डॉक्टरों की टीम भी छात्रों को एक मजबूत अकादमिक माहौल देती है. एम्स पटना में छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ-साथ गहन प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है. (AIIMS Patna Admission 2025 in Hindi)

पढ़ें: NEET UG में चाहिए इतने मार्क्स, तभी मिलेगा झारखंड के इस टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन – जानें क्या रहेगा कटऑफ

NEET UG 2024 की क्वालिफाइंग कटऑफ क्या रही?

AIIMS पटना में दाखिले के लिए NEET UG परीक्षा की क्वालिफाइंग कटऑफ पार करना जरूरी होता है. NEET 2024 में:

  • सामान्य व EWS वर्ग के लिए पर्सेंटाइल 50 रही और अंक 720 से 164 के बीच रहे.
  • OBC, SC और ST वर्ग के लिए पर्सेंटाइल 40 रही और अंक 163 से 129 के बीच रहे.
  • PwD श्रेणी में सामान्य/EWS-PwD के लिए पर्सेंटाइल 45 (अंक 163-146) और OBC/SC/ST-PwD के लिए 40 (अंक 145-129) निर्धारित की गई.
    केवल वही छात्र MCC द्वारा आयोजित चार राउंड की काउंसलिंग में शामिल हो सके, जिन्होंने ये कटऑफ क्राइटेरिया पूरे किए. 

नोट: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है और केवल शैक्षणिक उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है. सीटों की संख्या, फीस संरचना और कटऑफ में समय-समय पर बदलाव संभव है. प्रवेश से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया AIIMS पटना या NTA की वेबसाइट देखें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel