7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MNIT Jaipur देश के टॉप कॉलेजों में शामिल, Apple Amazon में मिलता है लाखों का प्लेसमेंट

MNIT Jaipur: मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT), जयपुर देश के पॉपुलर NIT इंस्टीट्यूट में से एक है. यह कॉलेज टेक्निकल एजुकेशन, अनुभवी फैकल्टी और मॉडर्न रिसर्च सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए MNIT जयपुर एक भरोसेमंद और अच्छा ऑप्शन साबित होता है.

MNIT Jaipur: मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) भारत के पॉपुलर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में से एक है. MNIT जयपुर मॉडर्न पढ़ाई, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. यहां BTech, MTech, MSc, MBA और PhD के कई कोर्स उपलब्ध है. इस कॉलेज में स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजीकल नॉलेज के साथ-साथ प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अवसर भी देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि MNIT जयपुर में एडमिशन कैसे लें, साथ ही फीस डिटेल्स और प्लेसमेंट के अवसर क्या-क्या है.

MNIT Jaipur Admission: एडमिशन प्रोसेस

MNIT, जयपुर में BTech कोर्स के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main के स्कोर के आधार पर JoSAA या CSAB काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट की जाती है. MTech के लिए GATE परीक्षा पास करनी पड़ती है. MSc में JAM एग्जाम पास करने पर यहां एडमिशन दिया जाता है. MBA के लिए यह कॉलेज सीधे Institutional Selection करता है. PhD में एडमिशन साल में 2 बार (जून और दिसंबर) में होता है. इसके लिए लिखित परीक्षा और अन्य योग्यता के आधार पर चयन होता है.

MNIT Jaipur Fees: फीस स्ट्रक्चर

यहां BTech कोर्स (पूरे 4 साल) की फीस लगभग 6.74 लाख से 8.71 लाख रुपये है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल, मेस चार्ज और अन्य सभी फीस शामिल है. MTech की कुल फीस लगभग 1.9-2.2 लाख है. MNIT जयपुर में MBA कोर्स की फीस लगभग 3.27 लाख रुपये हैं. MSc की फीस लगभग 1.27 लाख से 3.35 लाख रुपये तक है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट mnit.ac.in चेक कर सकते हैं. फीस की डिटेल्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चेक करें.

MNIT Jaipur Fees Structure Check Here

MNIT Jaipur Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स

MNIT जयपुर में प्लेसमेंट रिकार्ड बहुत अच्छा देखा गया है. यहां BTech के स्टूडेंट्स को हाईएस्ट पैकेज 64 लाख का मिला है. प्लेसमेंट के लिए Apple, Amazon, Flipkart, Deloitte, Texas Instruments और कई IT, Finance, Core और Consultancy कंपनियां हर साल इस कॉलेज में स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आती हैं. यहां लगभग 70-80% स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिलते हैं. प्लेसमेंट की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- placements.mnit.ac.in विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :IIM Udaipur में पढ़ाई का सपना: जानें एडमिशन, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel