26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MMMUT BTech Cutoff 2025: बीटेक की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, JEE Main स्कोर पर एडमिशन

MMMUT BTech Cutoff 2025: बीटेक में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT Gorakhpur) की तरफ से बीटेक कोर्स के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है. इस कॉलेज में जेईई मेन स्कोर के आधार पर भी दाखिला मिलेगा. 1089 सीटों पर एडमिशन के लिए कुल 4039 आवेदन किए गए थे.

MMMUT BTech Cutoff 2025: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) ने बीटेक एडमिशन 2025 के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कुल 1089 सीटों पर एडमिशन के लिए 4039 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 285 छात्रों को उनकी पहली पसंद की सीट मिली है, जबकि 659 छात्रों को टॉप 3 चॉइस में से किसी एक कोर्स में जगह दी गई है.

MMMUT BTech Cutoff 2025: बीटेक के 1089 सीटों पर एडमिशन

उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए 1086 सीटें और अन्य राज्यों के लिए 103 सीटें आरक्षित हैं. करीब 3700 आवेदन यूपी से और 339 आवेदन अन्य राज्यों से आए थे. यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) की 255 सीटें, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) की 180 सीटें, इलेक्ट्रिकल (EE) और सिविल इंजीनियरिंग की 120-120 सीटें, और IT की 120 सीटें उपलब्ध हैं.

JEE Main Score पर एडमिशन

कंप्यूटर साइंस सबसे ज्यादा पसंद की गई ब्रांच रही. यूपी छात्रों के लिए सीएसई की कटऑफ रैंक 18091 से 62179 तक रही, जबकि बाहर के छात्रों के लिए 40229 से 66331 तक रही. अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 जुलाई 2025 तक होगा. जिन छात्रों को पहली पसंद नहीं मिली, उन्हें अगले राउंड में मौका मिलेगा. इन ब्रांच में एडमिशन मिलेगा.

ब्रांचहोम स्टेट रैंक (ओपन : क्लोज)अन्य राज्य रैंक (ओपन : क्लोज)
कंप्यूटर साइंस (CSE)18091 – 6217940229 – 66331
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)62574 – 7249266468 – 74765
इलेक्ट्रॉनिक्स (ECE)35553 – 8096765896 – 83366
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)73543 – 8424983901 – 89347
इलेक्ट्रिकल (EE)58540 – 9758886406 – 99383
मैकेनिकल (ME)76387 – 10844686327 – 107423
सिविल (CE)66915 – 12008882024 – 120311
केमिकल (ChE)98938 – 122513104671 – 116448

बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच का डिमांड सबसे ज्यादा रहता है. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT Gorakhpur) की तरफ से बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच में कुल 255 सीटों पर दाखिला मिलेगा. इस कॉलेज में प्लेसमेंट सेशन का भी आयोजन होता है. ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट- mmmut.ac.in पर जाना होगा.

BTech पूरा होने से पहले Google पहुंचीं ईशा सिंह, 50 मिनट के इंटरव्यू से सेलेक्शन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel