MCC NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 के उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे तय की है. अगर आप अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं तो यह मौका आखिरी है. राउंड 2 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार mcc.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं और सभी जरूरी विवरण भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने का समय 15 सितंबर दोपहर 2 बजे तक रहेगा.
राउंड 2 शेड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025 (दोपहर 2 बजे तक)
- चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025 (सुबह 8 बजे तक)
- चॉइस लॉकिंग: 14 सितंबर सुबह 8 बजे से 15 सितंबर तक
- सीट प्रोसेसिंग: 15–16 सितंबर 2025
- राउंड 2 रिजल्ट: 17 सितंबर 2025
- राउंड 2 रिपोर्टिंग: 18–25 सितंबर 2025
जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग के दौरान ये दस्तावेज साथ रखें:
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
- NEET स्कोरकार्ड
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मूल निवास प्रमाण पत्र और डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- वैध पहचान प्रमाण और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर के स्कैन किए हुए संस्करण
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- “UG Medical Counselling” सेक्शन पर क्लिक करें.
- NEET UG क्रेडेंशियल्स से लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें.
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरें और लॉक करें.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
मेडिकल काउंसलिंग का यह राउंड उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने अपनी मेहनत और तैयारी के बल पर NEET UG 2025 में सफलता हासिल की है. समय पर रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों की पुष्टि करना सफलता की कुंजी है.
यह भी पढ़ें: Success Story: हिंदी मीडियम का कमाल! डाकघर की नौकरी छोड़ IAS बने निशांत जैन

