MBBS Admission: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने हाल ही में महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 जारी किया था. आज इसके लिए रिपोर्ट करने का आखिरी मौका है. वहीं काउंसलिंग का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अगर आपको भी MBBS और BDS कोर्स में महाराष्ट्र में दाखिला लेना है तो ये आपके लिए काम की खबर है.
डॉक्यूमेंट्स के करें रिपोर्टिंग
महाराष्ट्र CPA Round 2 एडमिशन के लिए रिपोर्ट करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2025 है. ऐसे में कैंडिडेट्स 29 सितंबर शाम 5:30 बजे तक सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्टिंग कर लें. रिपोर्टिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन है. इस राउंड में कुल 31, 409 कैंडिडेट्स को सीटें आवंटित की गई हैं.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
- सीट अलॉटमेंट लेटर
- NEET एडमिट कार्ड
- NEET स्कोरकार्ड/रैंक लेटर
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
- जाति/आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- अन्य आवश्यक प्रपत्र जो नोटिफिकेशन में मांगे गए हों
- रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
ऐसे देखें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट medicalug2025.mahacet.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CAP Round-2 Seat Allotment Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना लॉग-इन विवरण (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा.
- रिजल्ट को ध्यान से देखें और PDF डाउनलोड/प्रिंट कर लें.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग प्रक्रिया.
यह भी पढ़ें- Dentist भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ रिजल्ट, jpsc.gov.in पर चेक करें अपना परिणाम

