JNU PG Admission: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है. यह सूची कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पीजी (CUET PG 2025) के अंकों के आधार पर तैयार की गई है. जिन उम्मीदवारों ने जेएनयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अपनी मेरिट स्थिति देख सकते हैं.
इन कोर्सेज के लिए जारी हुई सूची
तीसरी मेरिट सूची में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA), मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH) और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) जैसे पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की गई हैं. उम्मीदवारों को 18 जुलाई 2025 तक पूर्व-नामांकन पंजीकरण और शुल्क भुगतान करना होगा, तभी उनकी सीट सुरक्षित मानी जाएगी.
21 से 29 जुलाई तक होगा ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन
मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी कैंपस में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.
जरूरी दस्तावेजों की सूची
- CUET PG स्कोर कार्ड (2 प्रतियां)
- पूर्व-नामांकन फॉर्म (5 सेट)
- पासपोर्ट साइज फोटो (8)
- जन्म प्रमाण पत्र (2 स्व-सत्यापित प्रतियां)
- चरित्र प्रमाण पत्र
- कक्षा 12वीं और स्नातक की मार्कशीट (2-2 स्व-सत्यापित प्रतियां)
- प्रवासन प्रमाण पत्र
- शुल्क भुगतान की रसीद
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
8 अगस्त तक होगा अंतिम आमंत्रण जारी
जेएनयू द्वारा रिक्त सीटों के लिए अंतिम आमंत्रण 8 अगस्त तक जारी किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंतिम शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 तक पूरी कर ली जाएगी. ध्यान दें कि M.Tech कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश CCMTS के माध्यम से होगा.
Also Read: Best MBBS College: ये हैं देश के टॉप 20 MBBS कॉलेज, एडमिशन के लिए होती है धक्का-मुक्की