Jharkhand NEET UG Counseling 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस राउंड में राज्य कोटा, ऑल इंडिया कोटा और NRI कोटा की खाली सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. MBBS, BHMS और BDS कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया अब नए चरण में पहुंच गई है. यहां आप Jharkhand NEET UG Counseling 2025 की डिटेल देखें.
Jharkhand NEET UG Counseling 2025: आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. वहीं, पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका 2 अक्टूबर 2025 तक मिलेगा. आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.
Jharkhand NEET UG Counseling 2025: मेरिट लिस्ट और सीट डिटेल
राज्य की मेरिट लिस्ट 4 अक्टूबर 2025 को जारी होगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को खाली सीटों की लिस्ट और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं. वहीं, पहले से भरी गई चॉइस में सुधार का अवसर 15 अक्टूबर को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details
NEET UG Counseling 2025: अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2025 तक जारी किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन और एडमिशन प्रक्रिया संबंधित मेडिकल कॉलेज में 18 से 22 अक्टूबर 2025 के बीच पूरी करनी होगी.
Jharkhand NEET UG Counseling 2025: करना होगा ये काम
पहले से राज्य मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल शेड्यूल में बदलाव किया गया है, बाकी सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी.
Jharkhand NEET UG Counseling 2025: योग्यता
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का NEET UG 2025 पास होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए और 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष की आयु पूरी करनी आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें- RRB ALP CBAT Result 2025: रेलवे एएलपी CBAT रिजल्ट और कटऑफ जारी, अब करना होगा ये काम

