22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Electric Cars का रखते हैं शौक, IIT से करें ये कोर्स, देखें Career Options

IIT Delhi New Course: आईआईटी दिल्ली एक नया कोर्स शुरू करने वाला है. यह कोर्स एक साल की अवधि का होगा. इसे खासतौर पर कामकाजी लोगों के लिए तैयार किया गया है. यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में होगा. अगर आप भी ये कोर्स करना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी डिटेल हासिल कर लें.

IIT Delhi New Course: आईआईटी दिल्ली अपनी गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाना जाता है. यहां बीटेक के कई ब्रांच हैं और नए-नए शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जाते हैं. वहीं अब आईआईटी दिल्ली एक नया कोर्स शुरू करने वाला है. आईआईटी दिल्ली ने अपने ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी सेंटर (CART) के माध्यम से ऑनलाइन पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन ईवी टेक्नोलॉजी लॉन्च किया है. 

IIT Delhi PG Diploma Course: एक साल का विशेष कार्यक्रम

यह कोर्स एक साल की अवधि का होगा. इसे खासतौर पर इंजीनियर, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स को करने के बाद प्रोफेशनल्स भारत के बढ़ते ईवी सेक्टर में योगदान देंगे. यह कोर्स ऑनलाइन है. 

IIT Delhi New Course: क्या-क्या सीखेंगे? 

  • बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पावरट्रेन डिजाइन
  • चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  • सुरक्षा प्रणालियां

IIT Delhi New Course: ऑनलाइन और कैंपस दोनों का अनुभव

यह डिप्लोमा सिर्फ ऑनलाइन क्लास तक सीमित नहीं है. छात्रों को लाइव लेक्चर के साथ-साथ कैंपस इमर्शन मॉड्यूल का भी मौका मिलेगा, जहां वे आईआईटी दिल्ली की लैब्स में रिसर्च प्रोजेक्ट्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकेंगे. 

IIT Delhi New Course: कोर्स पूरा करने के बाद फायदे

प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने पर छात्रों को आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) का आधिकारिक स्नातकोत्तर डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेगा. साथ ही वे संस्थान के एल्युमनाई नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे, जिससे करियर ग्रोथ और नए अवसरों का मार्ग खुलेगा. 

IIT Delhi New Course: करियर ऑप्शन

  • ईवी डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  • फ्लीट विद्युतीकरण
  • पॉलिसी मेकिंग

यह भी पढ़ें- अब भाषा नहीं बनेगी रुकावट, बंगाली, मराठी, तेलुगु समेत इन भाषाओं में होगी BTech की पढ़ाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel