IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्ज़ाम (TEE) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र 20 अक्टूबर 2025 तक बिना लेट फीस के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. यह मौका उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. यहां आप IGNOU TEE December 2025 के बारे में डिटेल देखें.
IGNOU TEE December 2025: रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी है?
IGNOU की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, जो उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 21 से 26 अक्टूबर 2025 तक भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 1100 की लेट फीस (Late Fee) देनी होगी. परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 6 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है.
IGNOU TEE December 2025 परीक्षा की डेट्स क्या हैं?
IGNOU TEE December 2025 की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी-
पहली शिफ्ट: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
हर परीक्षा तीन घंटे की होगी और शेड्यूल के मुताबिक सभी प्रोग्राम्स की परीक्षा क्रम में आयोजित की जाएगी.
IGNOU TEE December 2025 के लिए योग्यता क्या है?
परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी-
संबंधित कोर्स का रजिस्ट्रेशन मान्य (Valid) होना चाहिए.
सभी जरूरी असाइनमेंट्स समय पर जमा किए गए हों.
कोर्स की न्यूनतम अवधि पूरी हो चुकी हो.
IGNOU ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख या शिफ्ट में बदलाव की कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी.
IGNOU परीक्षा शुल्क क्या है?
इग्नू (IGNOU) की परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 है. अगर आप IGNOU परीक्षा फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको हर विषय के लिए 200 का शुल्क देना होगा. बीए (Bachelor of Arts – BA) कोर्स में कुल आठ विषय होते हैं, यानी छात्रों को पूरी परीक्षा के लिए 1600 शुल्क जमा करना होगा.
इसे भी पढ़ें- Navodaya Vidyalaya Admission 2026: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

