IGNOU July Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है. अब आप ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस देख सकते हैं. यहां आप IGNOU July Admission 2025 से जुड़ी डिटेल विस्तार से देखें और आवेदन के स्टेप्स भी जानें.
IGNOU July Admission 2025: इन प्रोग्राम में बढ़ी डेट
संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यूजी, पीजी, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा सहित कई प्रोग्राम्स में आवेदन की नई डेडलाइन 15 सितंबर है (सर्टिफिकेट छोड़कर). विदेश के स्टूडेंट्स के लिए भी संबंधित पोर्टल पर यही तारीख दी गई है.
इसे भी पढ़ें- UPSSSC Final Answer Key 2025: तकनीकी सहायक और जूनियर असिस्टेंट मेंस की फाइनल आंसर-की जारी, जल्द देखें
IGNOU July Admission 2025: कहां करें आवेदन?
ODL प्रोग्राम के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर रजिस्टर करें और फाॅर्म फिल करें. पोर्टल पर 15 सितंबर 2025 अंतिम तिथि दिखाई जा रही है तो इससे पहले ही आवेदन कर लें. इसके अलावा Online प्रोग्राम्स के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आपको डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना है.
IGNOU July Admission 2025: DEB ID अनिवार्य
IGNOU July Admission 2025 के लिए एप्लिकेशन सबमिट करने से पहले DEB ID बनाना अनिवार्य किया गया है. बिना DEB ID के फाॅर्म एक्सेप्ट नहीं होगा. पोर्टल पर इसका निर्देश और गाइडलाइंस उपलब्ध हैं. जिन छात्रों को अगले सेमेस्टर/वर्ष में रीरजिस्ट्रेशन करना है, उनके लिए भी 15 सितंबर 2025 तक समय दिया गया है, देर से आवेदन पर 200 की लेट फीस लागू है.
आवेदन की आसान प्रक्रिया
- सबसे पहले संबंधित पोर्टल पर नई रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करें
- प्रोग्राम सेलेक्ट करें और डिटेल्स फिल करें.
- अब आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, एकेडमिक सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
- फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
- फाइनल सबमिट कर के Acknowledgement/प्रिंट सुरक्षित रखें और कोई गलती होती है तो समय रहते सुधार करें.
इसे भी पढ़ें- HPBOSE Supplementary Result 2025 OUT: HP Board 10th और 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें Check

