22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IGNOU Admissions 2025: ODL प्रोग्राम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, Apply करने का तरीका यहां

IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए ODL प्रोग्राम की रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है.

IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए अपने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन बढ़ा दी है. अब छात्र 31 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह कदम उन विद्यार्थियों के लिए राहत लेकर आया है जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे. यहां आप IGNOU Admissions 2025 के प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानें.

IGNOU Admissions 2025: आवेदन प्रक्रिया

IGNOU में एडमिशन के लिए इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना नाम, यूजरनेम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी.

इसे भी पढ़ें- CGBSE Supplementary Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे देखें? ये हैं Steps

IGNOU Admissions 2025: जरूरी दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्रों को ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 100 KB, JPG फॉर्मेट में)
  • सिग्नेचर की स्कैन कॉपी (अधिकतम 100 KB, JPG फॉर्मेट में)
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (अधिकतम 200 KB, JPG या PDF फॉर्मेट में)

IGNOU Admissions 2025: आवेदन करने का तरीका

  • IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
  • अपनी एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर ‘रजिस्ट्रेशन’ का विकल्प चुनें.
  • अपनी पसंद के कोर्स सेलेक्ट करें और फीस का भुगतान करें.
  • अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

IGNOU Admissions 2025: अन्य जरूरी जानकारी

अगर एक ही आवेदन के लिए भुगतान दो बार हो जाता है तो एक पेमेंट वापस कर दिया जाएगा. वहीं, अगर कोई छात्र साइबर कैफे या अन्य थर्ड-पार्टी सर्विस की मदद से आवेदन करता है तो यह समझना जरूरी है कि सही कोर्स चुना गया है और फीस का भुगतान सफलतापूर्वक हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Patwari Exam 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती Exam के क्वैश्चन पेपर जारी, Answer Key पर है ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel