Rajasthan Patwari Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का पहला शिफ्ट (Shift 1) प्रश्नपत्र सभी सेट्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 को पूरे राजस्थान में आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है तो वह अब प्रश्नपत्र आसानी से आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां विस्तार से Rajasthan Patwari Exam 2025 के बारे में जानें.
परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी (Rajasthan Patwari Exam 2025)
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3,705 पटवारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ था-
- पहला शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
- दूसरा शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
- राज्यभर के 38 जिलों में बनाए गए 1,030 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें- CBSE Exams: APAAR ID क्या है और छात्रों के लिए क्यों जरूरी है? जानें यहां
इतने कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन (Rajasthan Patwari Exam 2025)
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 6.5 लाख से अधिक आवेदन राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आए थे.
आंसर-की पर अपेडट (Rajasthan Patwari Exam 2025 Answer Key)
RSSB द्वारा पटवारी परीक्षा 2025 की आंसर की (Answer Key) भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अनुमान लगा पाएंगे कि वे चयन सूची में शामिल हो सकते हैं या नहीं.
क्या करें? (Rajasthan Patwari Exam 2025 Answer Key)
उम्मीदवार प्रश्नपत्र और आगे की सभी अपडेट्स के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको क्वैश्चन पेपर की जानकारी के साथ आंसर-की और रिजल्ट पर भी अपडेट मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- UPSC Mains में तनाव से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जानें Toppers का सीक्रेट

