23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG Admission 2025: क्या CUET UG स्कोर से दो से ज्यादा कॉलेज चुन सकते हैं? करना होगा ये काम

CUET UG Admission 2025 के जरिए स्टूडेंट्स देशभर की कई यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. छात्र CUET स्कोर के आधार पर सिर्फ दो नहीं,बल्कि कई कॉलेजों को चुन सकते हैं. जरूरी है कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया को सही तरीके से समझें और समय पर यूनिवर्सिटी पोर्टल पर आवेदन करें.

CUET UG Admission 2025: CUET UG 2025 ने भारत में UG एडमिशन के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव लाया है. अब छात्र एक परीक्षा माध्यम से देश के 240 से अधिक विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन सवाल यह है: क्या CUET फॉर्म में आप दो से ज्यादा कॉलेज और कॉर्स चुन सकते हैं? यहां इस तरह के सामान तथ्यों के साथ पूरा जवाब देंगे. यहां आप CUET UG Admission 2025 की डिटेल देखें और समझें विस्तार से.

CUET UG Admission 2025: सीयूईटी में कॉलेज चुनने की सीमा

CUET UG फॉर्म भरते समय आप जितने चाहें तो एक से अधिक कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कोई लिमिट नहीं है. आपकी फीस सिर्फ विषयों के आधार पर तय होती है और काॅलेज में जो होगी तो उसी हिसाब से आपको फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: डिग्री न College का झंझट! 6 महीने वाले ये कोर्स दिलाते हैं High Salary जॉब्स

CUET UG Admission 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

  • University Registration: CUET रिजल्ट आने के बाद, हर यूनिवर्सिटी अपनी काउंसलिंग पोर्टल खोलती है.
  • CSAS/University-Wise: DU जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय CSAS के माध्यम से सीट आवंटन करते हैं.
  • Document Verification और Fee Payment: सीट मिलने के बाद डॉक्यूमेंट और फीस भुगतान अनिवार्य होता है.

CUET UG Admission 2025: कॉलेज चुनते समय ध्यान रखें ये बातें

  • प्रत्येक कॉलेज की योग्यता अलग होती है
  • Cut‑off और कोर्स की कॉम्पिटिशन को ध्यान से समझें
  • फीस, स्थान और सुविधाओं को पहले ही चेक कर लें.

यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!

क्या CUET में आप सीमित कॉलेज चुन सकते हैं?

आप मनचाहे कॉलेज चुन सकते हैं, सिर्फ फीस विषयों पर आधारित होती है. यदि आप दूसरे यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग भी फॉर्म भरते हैं तो संभव है. NTA द्वारा विषयों की संख्या के आधार पर फीस निर्धारित होती है. DU जैसे प्लेटफॉर्म में सभी चरणों में करेक्ट विंडो उपलब्ध होती है. यूनिवर्सिटी/CSAS में 2 से 4 राउंड तक हो सकती हैं. राउंड के बाद कट-ऑफ घटती जाती है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel