Geeta Studies in IGNOU, IGNOU Course 2025: हिंदू धर्म के बीच गीता के ज्ञान को बड़ा महत्व दिया जाता है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि इस कोर्स की पढ़ाई कॉलेज में कराई जाती है. जी हां, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने पिछले वर्ष गीता स्टडीज (Geeta Studies In IGNOU) का कोर्स शुरू किया था. यह अपने तरह का अनोखा कोर्स है. इग्नू का यह कोर्स इसलिए भी खास क्योंकि अब तक भारत में आंशिक रूप गीता कई पाठ्यक्रम में शामिल था. लेकिन इस तरह का पूर्ण डिग्री कोर्स एक भी नहीं था.
Geeta Studies IGNOU Course 2025: कब शुरू हुआ इग्नू का ये कोर्स
इग्नू में गीता स्टडीज का ये कोर्स वर्ष 2024 में ODL मोड में जुलाई सत्र से संचालित है. इग्नू ने इस प्रोग्राम को एमए इन भगवद्गीता अध्ययन (M.A. Bhagavad Gita Studies) का नाम दिया है. इस कोर्स को डिजाइन करने वाले प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र हैं.
Geeta Studies IGNOU Course Eligibility: गीता स्टडीज कोर्स के लिए जरूरी योग्यता
इग्नू का ये कोर्स फिलहाल हिंदी मीडियम में उपलब्ध है. इसे जल्द ही अंग्रेजी में भी शुरू किया जाएगा. गीता स्टडीज में मास्टर्स करने के लिए छात्रों का किसी भी UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
Geeta Studies IGNOU Course Admission 2025: गीता स्टडीज में कैसे मिलेगा दाखिला?
इग्नू के इस कोर्स में दाखिला पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर दें.
Geeta Studies IGNOU Course Fees: गीता स्टडीज कोर्स की क्या है फीस?
गीता स्टडीज से एमए करना है तो इसके लिए आपको जल्द-से-जल्द आवेदन करना होगा. इग्नू के इस कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 12,600 रुपये है. यह दो साल का कोर्स, जिसके लिए इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इग्नू में जारी है आवेदन प्रक्रिया (Admission Process of IGNOU)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएशन से लेकर पीजी कोर्सेज के लिए दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इग्नू में जुलाई सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें इग्नू में दाखिला लेना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ignou.ac.in
यह भी पढ़ें- Best BTech College: लाखों का पैकेज, उत्तराखंड का टॉप कॉलेज, कैंपस भी है शानदार
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद टॉप 20 Courses जो बनाते हैं Future Bright, मिलती है इतनी Salary

