11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का एक और मौका, मिड एंट्री विंडो आज से खुली

DU UG Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन 2025 के तहत मिड-एंट्री विंडो आज से खुल गई है. जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर सके थे, वे 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. राउंड-1 का परिणाम 13 अगस्त को आएगा. प्राथमिकताएं संपादित करने का भी अवसर मिलेगा.

DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया एक बार फिर से छात्रों के लिए खुल गई है. डीयू ने 8 अगस्त को शाम 5 बजे से मिड-एंट्री (Mid-Entry) विंडो खोल दी है, जो उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जिन्होंने पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था.

10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

मिड-एंट्री प्रक्रिया के तहत इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 10 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है.

खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला

यह मिड-एंट्री उन छात्रों के लिए है, जिन्हें पहले राउंड में सीट आवंटित नहीं हुई थी या जिन्होंने पहले आवेदन ही नहीं किया था. आज शाम 5 बजे विश्वविद्यालय खाली सीटों की सूची भी जारी करेगा, जिससे उम्मीदवार अपनी पसंद की कॉलेजों और कोर्सेज की योजना बना सकेंगे.

राउंड-1 का परिणाम 13 अगस्त को

डीयू यूजी एडमिशन 2025 के तीसरे राउंड के अनुसार, प्रदर्शन आधारित कोर्सों के लिए राउंड-1 का आवंटन परिणाम 13 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं, CW, ECA और स्पोर्ट्स कोटा के लिए आवंटन परिणाम 15 अगस्त को आएगा.

13 से 18 अगस्त तक सीट स्वीकार करें

आवंटन के बाद उम्मीदवारों को 13 से 18 अगस्त तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेजों द्वारा आवेदन सत्यापन और अनुमोदन की अंतिम तिथि भी 18 अगस्त तय की गई है.

प्राथमिकताओं में कर सकते हैं बदलाव

वे छात्र जो पहले और दूसरे राउंड में चयनित नहीं हुए थे, वे अब अपनी कॉलेज और कोर्स प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकते हैं. ध्यान दें कि सभी बदलाव निर्धारित समय सीमा के भीतर सेव करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: JSSC Result: जेएसएससी भाषा शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1059 अभ्यर्थी सफल

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel