28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi University Fees 2025: DU के कॉलेजों में BA-BCom के लिए कितनी फीस देनी होगी? Admission से पहले जानें

Delhi University Fees 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फीस स्ट्रक्चर जानना बेहद जरूरी है. 2025 में BA और BCom जैसे कोर्स के लिए DU के सरकारी कॉलेजों में 6,000 से 15,000 तक सालाना फीस हो सकती है. वहीं, सेल्फ-फाइनेंस्ड कोर्स में फीस थोड़ी अधिक होती है. पूरी जानकारी जरूर चेक करें.

Delhi University Fees 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र DU के कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. CUET 2025 के बाद अब एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है लेकिन बहुत से छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज फीस को लेकर सही जानकारी नहीं होती. इसलिए इस लेख में हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों की 2025 की अनुमानित फीस बताएंगे जिससे आप अपने कोर्स का सही विकल्प चुन सकें.

Delhi University Fees 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस कैसे तय होती है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की फीस सरकारी और प्राइवेट सहायता प्राप्त कैटेगरी के अनुसार तय होती है. कुछ कॉलेज पूरी तरह दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड होते हैं जैसे कि हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज आदि जबकि कुछ कॉलेज स्वयं वित्तपोषित (Self-financed) भी होते हैं जिनमें फीस अधिक होती है.

Delhi University Fees 2025: कोर्स वाइज अनुमानित फीस

कोर्स सालाना फीस (सरकारी कॉलेज)सालाना फीस (सेल्फ फाइनेंस्ड)
BA Programme6,000 – 10,00018,000 – 25,000
BCom (Hons)9,000 – 12,00022,000 – 35,000
BSc (Hons)12,000 – 18,00030,000 – 45,000
BMS/BBA20,000 – 35,00050,000 – 75,000
Journalism12,000 – 20,00045,000 – 65,000

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Delhi University Fees 2025: प्रमुख कॉलेजों की फीस

  • Hindu College: 15,000 – 18,000 प्रति वर्ष
  • SRCC: 25,000 – 30,000 प्रति वर्ष
  • Miranda House: 10,000 – 16,000 प्रति वर्ष
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies (SSCBS): 40,000 – 75,000 प्रति वर्ष (BMS/BBA)
  • IP College for Women: 12,000 – 20,000 प्रति वर्ष.

Delhi University Fees 2025: फीस सबमिट कैसे करें?

DU में फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होता है. छात्रों को यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होता है और निर्धारित फीस नेट बैंकिंग/UPI/डेबिट कार्ड से जमा करनी होती है.

नोट: फीस कॉलेज और कोर्स के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है, एडमिशन लेने से पहले काॅलेज और कोर्स की ऑफिशियल डिटेल देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel