Delhi University Fees 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र DU के कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. CUET 2025 के बाद अब एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है लेकिन बहुत से छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज फीस को लेकर सही जानकारी नहीं होती. इसलिए इस लेख में हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों की 2025 की अनुमानित फीस बताएंगे जिससे आप अपने कोर्स का सही विकल्प चुन सकें.
Delhi University Fees 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस कैसे तय होती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की फीस सरकारी और प्राइवेट सहायता प्राप्त कैटेगरी के अनुसार तय होती है. कुछ कॉलेज पूरी तरह दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड होते हैं जैसे कि हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज आदि जबकि कुछ कॉलेज स्वयं वित्तपोषित (Self-financed) भी होते हैं जिनमें फीस अधिक होती है.
Delhi University Fees 2025: कोर्स वाइज अनुमानित फीस
कोर्स | सालाना फीस (सरकारी कॉलेज) | सालाना फीस (सेल्फ फाइनेंस्ड) |
BA Programme | 6,000 – 10,000 | 18,000 – 25,000 |
BCom (Hons) | 9,000 – 12,000 | 22,000 – 35,000 |
BSc (Hons) | 12,000 – 18,000 | 30,000 – 45,000 |
BMS/BBA | 20,000 – 35,000 | 50,000 – 75,000 |
Journalism | 12,000 – 20,000 | 45,000 – 65,000 |
यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट
Delhi University Fees 2025: प्रमुख कॉलेजों की फीस
- Hindu College: 15,000 – 18,000 प्रति वर्ष
- SRCC: 25,000 – 30,000 प्रति वर्ष
- Miranda House: 10,000 – 16,000 प्रति वर्ष
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies (SSCBS): 40,000 – 75,000 प्रति वर्ष (BMS/BBA)
- IP College for Women: 12,000 – 20,000 प्रति वर्ष.
Delhi University Fees 2025: फीस सबमिट कैसे करें?
DU में फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होता है. छात्रों को यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होता है और निर्धारित फीस नेट बैंकिंग/UPI/डेबिट कार्ड से जमा करनी होती है.
नोट: फीस कॉलेज और कोर्स के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है, एडमिशन लेने से पहले काॅलेज और कोर्स की ऑफिशियल डिटेल देखें.