CBSE Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के रजिस्ट्रेशन तथा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए स्पष्ट समयसीमा तय की है. साथ ही सभी से कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके.
बिना विलंब शुल्क के एलओसी की अंतिम तिथि 30 सितंबर
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एलओसी 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है. इस अवधि में एलओसी जमा करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. यदि कोई स्कूल या अभिभावक समय पर एलओसी जमा नहीं कर पाते हैं, तो 3 से 11 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ इसे जमा कर सकते हैं.
9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर
कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है. इस अवधि तक रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. यदि रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हो पाता है, तो विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 17 से 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं.
डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी होगी
सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी अनिवार्य रूप से की जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के एलओसी का वेरिफिकेशन 13 से 27 अक्टूबर तक होगा. कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन 14 से 28 नवंबर तक किया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि सभी स्कूल और अभिभावक दस्तावेज जमा करने से पहले खुद भी पूरी जांच कर लें.
गलत कोड भरने से बदल सकता है विषय
CBSE ने एलओसी भरने को लेकर स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं. बोर्ड ने पांच विषयों के लिए अलग-अलग कोड जारी किए हैं.परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि यदि एलओसी में गलत कोड भरा गया तो छात्रों के विषय ही बदल सकते हैं. इसी कारण छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बोर्ड का कहना है कि लगातार इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी छात्र को भविष्य में नुकसान न झेलना पड़े.
यह भी पढ़ें- 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, Critical Thinking पर आधारित होंगे 50% सवाल

