21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech कंप्यूटर साइंस के लिए बेस्ट हैं यूपी के 5 कॉलेज, Google में जॉब, लाखों का पैकेज

BTech Computer Science Top College: इंजीनियरिंग का सबसे मशहूर ब्रांच कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग है. इस ब्रांच में प्लेसमेंट सबसे तगड़ा होता है. यही वजह है कि इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्र बीटेक में इस ब्रांच को ही चुनते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए यूपी के टॉप 5 कॉलेज कौन से हैं.

BTech Computer Science Top College: पिछले कुछ सालों से इंजीनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गई है. वजह भी है क्योंकि इसमें प्लेसमेंट बहुत अच्छे होते हैं और जॉब ऑप्शन भी ढेर सारे मिलते हैं. अगर आप भी कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं तो अच्छे कॉलेज का होना बहुत जरूरी है. खासकर उत्तर प्रदेश में कई अच्छे कॉलेज हैं, लेकिन इनमें से सबसे टॉप 5 कॉलेज कौन-कौन से हैं चलिए आसान भाषा में जानते हैं.

IIT बीएचयू में BTech Computer Science कोर्स

आईआईटी बीएचयू यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सबसे पुराना और टॉप कॉलेज माना जाता है. यहाँ का कंप्यूटर साइंस ब्रांच बहुत अच्छा है. बीएचयू का इंफ्रास्ट्रक्चर दमदार है और प्लेसमेंट भी जबरदस्त होता है. टॉप कंपनियां जैसे Google, Microsoft, Amazon, और Infosys यहां से हर साल स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर देती हैं. अगर आपका जेईई एडवांस्ड में अच्छा स्कोर है तो IIT BHU जरूर एक बेहतरीन ऑप्शन है.

IIT कानपुर

आईआईटी कानपुर भी कंप्यूटर साइंस (BTech Computer Science) के लिए बहुत अच्छा कॉलेज माना जाता है. यहां पढ़ाई का माहौल बहुत प्रोत्साहित करने वाला होता है. लैब्स और रिसर्च की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. प्लेसमेंट की बात करें तो IIT कानपुर के स्टूडेंट्स हर साल बड़े पैमाने पर टॉप कंपनियों में जॉब पाते हैं. खासकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में यहां से पास हुए स्टूडेंट्स की डिमांड बहुत ज्यादा है.

MNNIT इलाहाबाद

मोटिलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद (MNNIT Allahabad) भी कंप्यूटर साइंस के लिए जाना जाता है. यह एक सरकारी कॉलेज है और काफी पॉपुलर भी है. प्लेसमेंट अच्छी होती है और फीस भी काफी कम रहती है. यहां का स्टडी एनवायरनमेंट साधारण लेकिन प्रैक्टिकल अप्रोच पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. यहां प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियां आती हैं.

IIIT लखनऊ

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ में भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है. यह खासकर टेक्नोलॉजी फील्ड में फोकस्ड कोर्सेज करवाता है. यहां पर स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस (BTech Computer Science) के नए-नए टूल्स और टेक्नोलॉजी से वाकिफ करवाया जाता है. प्लेसमेंट के मामले में भी IIIT लखनऊ अच्छे स्टूडेंट्स को टॉप कंपनियों में भेजता है.

IIIT इलाहाबाद

IIIT इलाहाबाद भी कंप्यूटर साइंस (BTech Computer Science) में टॉप कॉलेज में गिना जाता है. यहां के कई छात्रों को Google में प्लेसमेंट मिला है. इसकी पढ़ाई में खास बात यह है कि इंडस्ट्री बेस्ड ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही रिसर्च का अच्छा माहौल भी है. प्लेसमेंट बहुत अच्छा होता है और स्टूडेंट्स को हर साल बड़ी कंपनियों में जॉब मिल जाती है. फीस भी दूसरे IIT के मुकाबले थोड़ी कम होती है.

यह भी पढ़ें: बनना है इंजीनियर, अब तक नहीं मिला Admission, सिर्फ आपके लिए आखिरी मौका

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel