21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनना है इंजीनियर, अब तक नहीं मिला Admission, सिर्फ आपके लिए आखिरी मौका

BCECEB Bihar Engineeringing Counselling: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बीटेक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप-अप काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अगर अब तक आपकी सीट कंफर्म नहीं हुई है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले जान लें डिटेल.

BCECEB Bihar Engineering Counselling: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बीटेक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में आपके पास एक और मौका है. 

Bihar Engineering Counselling: छात्रों के लिए एक और मौका 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बीटेक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप-अप काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. यह उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका है, जिन्हें अब तक किसी भी राउंड में सीट अलॉट नहीं हो पाई है. 

पर्षद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर पूरी की जाएगी. इसमें केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने BCECEB 2025 (PCM/PCMB ग्रुप) की परीक्षा दी है और पहले के किसी भी राउंड में सीट प्राप्त नहीं की है. 

कब आएगा रिजल्ट?

मॉप-अप राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और तय समय सीमा के भीतर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

किसे मिलेगा मौका?

इस राउंड में उन्हीं छात्रों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें अभी तक सीट नहीं मिली है. ऐसे उम्मीदवार पहले ही किसी कॉलेज और ब्रांच में दाखिला ले चुके हैं, वे इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

BCECEB Bihar Engineering Counselling: क्यों है खास? 

बीटेक की बची हुई सीटों को भरने के लिए यह अंतिम मौका है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी च्वॉइस भरें और दस्तावेजों की जांच के लिए तैयार रहें. इस मॉप-अप राउंड से हजारों छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. अब सभी की नजरें 18 सितंबर को जारी होने वाले प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पर टिकी हैं. 

यह भी पढ़ें- अच्छी रही CDS और NDA परीक्षा में उपस्थिति, जानिए कैसा रहा पेपर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel