B Tech Admission 2025: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बीटेक की लगभग 70 हजार सीटें अभी तक खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए अब बिना JEE और CUET UG के भी एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है. इसका फायदा खासकर उन छात्रों को मिलेगा, जो किसी वजह से JEE Mains या CUET में शामिल नहीं हो पाए थे.
AKTU की पांच राउंड काउंसलिंग के बाद भी खाली सीटें
बीटेक एडमिशन के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) हर साल काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है. इस साल भी कुल पांच राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इन पांच राउंड में करीब 31 हजार सीटें भरी जा चुकी हैं, जबकि छठे राउंड के लिए सिर्फ 4 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बावजूद 70 हजार सीटें खाली रह गई हैं. इसमें से लगभग 1900 सीटें सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी खाली हैं.
बिना JEE और CUET के स्पेशल काउंसलिंग
इन खाली सीटों को भरने के लिए AKTU ने स्पेशल काउंसलिंग प्रोग्राम जारी किया है. इसके तहत बीटेक में एडमिशन के लिए दो विशेष राउंड होंगे. खास बात यह है कि इन राउंड्स में दाखिला JEE और CUET UG स्कोर के साथ-साथ 12वीं के अंकों के आधार पर भी मिलेगा.
ऐसे होगा एडमिशन
स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2025 तय की गई है. वहीं 31 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग की जा सकती है और 2 सितंबर को सीट अलॉटमेंट होगा. दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 और 8 सितंबर को होगी. इसी दौरान फीस जमा करनी होगी. 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग होगी और 11 सितंबर को सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.
यानी जिन छात्रों ने अब तक मौका गंवा दिया था, उनके पास अभी भी इंजीनियरिंग में एडमिशन का सुनहरा अवसर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Success Story: नोएडा की पहली महिला DM, जिन्होंने ट्रिगर से थामी सिस्टम की कमान

