22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech Admission 2025: इस राज्य में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, बिना JEE-CUET ऐसे मिलेगा दाखिला

BTech Admission 2025: उत्तर प्रदेश में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली रह गई हैं. अब AKTU ने बिना JEE और CUET के भी एडमिशन देने का फैसला किया है. स्पेशल काउंसलिंग के जरिए छात्र 12वीं के अंकों के आधार पर भी दाखिला पा सकेंगे.

B Tech Admission 2025: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बीटेक की लगभग 70 हजार सीटें अभी तक खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए अब बिना JEE और CUET UG के भी एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है. इसका फायदा खासकर उन छात्रों को मिलेगा, जो किसी वजह से JEE Mains या CUET में शामिल नहीं हो पाए थे.

AKTU की पांच राउंड काउंसलिंग के बाद भी खाली सीटें

बीटेक एडमिशन के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) हर साल काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है. इस साल भी कुल पांच राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इन पांच राउंड में करीब 31 हजार सीटें भरी जा चुकी हैं, जबकि छठे राउंड के लिए सिर्फ 4 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बावजूद 70 हजार सीटें खाली रह गई हैं. इसमें से लगभग 1900 सीटें सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी खाली हैं.

बिना JEE और CUET के स्पेशल काउंसलिंग

इन खाली सीटों को भरने के लिए AKTU ने स्पेशल काउंसलिंग प्रोग्राम जारी किया है. इसके तहत बीटेक में एडमिशन के लिए दो विशेष राउंड होंगे. खास बात यह है कि इन राउंड्स में दाखिला JEE और CUET UG स्कोर के साथ-साथ 12वीं के अंकों के आधार पर भी मिलेगा.

ऐसे होगा एडमिशन

स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2025 तय की गई है. वहीं 31 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग की जा सकती है और 2 सितंबर को सीट अलॉटमेंट होगा. दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 और 8 सितंबर को होगी. इसी दौरान फीस जमा करनी होगी. 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग होगी और 11 सितंबर को सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.

यानी जिन छात्रों ने अब तक मौका गंवा दिया था, उनके पास अभी भी इंजीनियरिंग में एडमिशन का सुनहरा अवसर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: Success Story: नोएडा की पहली महिला DM, जिन्होंने ट्रिगर से थामी सिस्टम की कमान

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel