23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सैनिक स्कूल में कितनी हैं सीटें, जानें कैसे होता है एडमिशन

Bihar Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (NTA AISSEE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में आइए जानते है कि बिहार में कितने सैनिक स्कूल हैं और यहां कितनी सीटें हैं. साथ ही जानेंगे कि एडमिशन के लिए क्या-क्या करना होता है.

Bihar Sainik School Admission 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए हर साल ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (NTA AISSEE 2026) का आयोजन किया जाता है. इसमें देशभर के सैनिक स्कूलों में एडमिशन होता है. इसमें एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- exams.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को 30 अक्टूबर 2025 तक का समय मिला है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में होगा.

Bihar Sainik School Admission 2026: बिहार में सैनिक स्कूल

बिहार में दो सैनिक स्कूल पहले से हैं. एक नालंदा में और एक गोपालगंज जिले में. इसके अलावा क्लास 9 में एडमिशन के लिए पटना और समस्तीपुर जिले में दो नए सैनिक स्कूल के नाम इस साल के नोटिफिकेशन में दिए गए हैं. इनमें समस्तीपुर जिले में स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर का नाम है. वहीं, पटना में केशव सरस्वती विद्या मंदिर का नाम है.

नए सैनिक स्कूलों की लिस्ट

New Sainik School
बिहार में सैनिक स्कूल में कितनी हैं सीटें, जानें कैसे होता है एडमिशन 3

बिहार के सैनिक स्कूलों में कितनी है सीटें?

बिहार के गोपालगंज में स्थित सैनिक स्कूल में कुल 80 सीटें हैं. वहीं, नालंदा के सैनिक स्कूल में 85 सीटें हैं. इसके अलावा नए सैनिक स्कूलों में टेंटेटिव सीटों की लिस्ट जारी हुई है. इसमें समस्तीपुर जिले में स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में 65 सीटों और पटना के सैनिक स्कूल में 21 सीटें हो सकती हैं.

Sainik School Admission 2026 Notification यहां करें चेक

सैनिक स्कूलों में कैसे होगा एडमिशन?

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- exams.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जनवरी 2026 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सैनिक स्कूलों में एडमिशन मिलता है. ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, यहां से निकलते हैं अरबपति

सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 के लिए आवेदन कब शुरू हुए?

सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई है. उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी.

बिहार में कितने सैनिक स्कूल हैं?

बिहार में कुल चार सैनिक स्कूल शामिल हैं. इनमें पुराने दो स्कूल नालंदा और गोपालगंज में हैं, जबकि इस साल के नोटिफिकेशन के अनुसार पटना और समस्तीपुर जिले में दो नए सैनिक स्कूल जोड़े गए हैं.

बिहार के सैनिक स्कूलों में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

गोपालगंज सैनिक स्कूल में 80 सीटें, नालंदा सैनिक स्कूल में 85 सीटें, समस्तीपुर के सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में 65 सीटें और पटना के केशव सरस्वती विद्या मंदिर में 21 सीटें टेंटेटिव रूप से तय की गई हैं.

सैनिक स्कूल एडमिशन परीक्षा कब होगी?

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (AISSEE 2026) का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी और इसमें सफल उम्मीदवारों को सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel