Bihar MBBS Counselling: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85% सीटों पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम 22 सितंबर को जारी होगा. वहीं, फ्री एग्जिट की सुविधा 23 और 24 सितंबर को उपलब्ध रहेगी. नामांकन की प्रक्रिया 24 से 27 सितंबर तक चलेगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूरी है
पर्षद ने साफ किया है कि दूसरे राउंड में चयनित उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से निर्धारित संस्थान में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराना होगा. यदि कोई उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं करता है तो उसकी काउंसलिंग रद्द कर दी जाएगी और जमा की गई राशि भी जब्त हो जाएगी. वहीं, तीसरे राउंड की जानकारी बाद में जारी की जाएगी.
Bihar MBBS Seats: 1102 सीटें हैं रिक्त
दूसरे राउंड में कुल 1102 सीटों पर नामांकन होना है. इसमें सरकारी एमबीबीएस की 331 सीटें और सरकारी डेंटल की 49 सीटें शामिल हैं. बाकी सीटें निजी मेडिकल, डेंटल और वेटनरी कॉलेजों में उपलब्ध हैं.
Bihar MBBS Counselling Documents List:देखें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कई मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें शामिल हैं –
- नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
- मैट्रिक और इंटर का अंकपत्र व प्रमाणपत्र
- आवासीय व जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो (6 प्रतियां)
- UGMAC-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र
- बायोमेट्रिक पहचान रिपोर्ट और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र
MBBS Seats in India: देशभर में बढ़ीं एमबीबीएस सीटें
दूसरी ओर, नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमबीबीएस सीटों का अंतिम मैट्रिक्स जारी कर दिया है. इसके अनुसार देश में कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 117,750 से बढ़कर 1,23,700 हो गई है. यानी 6,850 नई सीटें जोड़ी गई हैं. वहीं, नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण 1,056 सीटें हटा दी गईं. हाल ही में एनएमसी ने 2,720 अतिरिक्त सीटों को मंजूरी दी थी. साथ ही स्पष्ट कर दिया कि NEET UG 2025 काउंसलिंग में यदि कोई सीट फाइनल मैट्रिक्स से मेल नहीं खाती, तो वह स्वतः रद्द कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- BSEB Registration: बोर्ड ने जारी किया विशेष निर्देश, इस तारीख तक भर सकेंगे 10वी-12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म

