16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB Registration: बोर्ड ने जारी किया विशेष निर्देश, इस तारीख तक भर सकेंगे 10वी-12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म 

BSEB Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म 19 सितंबर से भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं फॉर्म 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है. समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों का मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है.

BSEB Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. अब छात्र-छात्राएं 19 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है. समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों का मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा फॉर्म केवल इसी रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर भरा जाएगा.

आवेदन शुल्क 

  • सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये
  • आरक्षित कोटि के छात्र-छात्राओं को 895 रुपये
  • इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1430 रुपये
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए अतिरिक्त अनुमति शुल्क 340 रुपये

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

समिति ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किए हैं.

सत्र 2025-26 के नियमित व स्वतंत्र विद्यार्थी – इनके लिए फॉर्म दो खंड (A और B) में होगा. खंड A में क्रमांक 1 से 15 तक का विवरण पहले से भरा रहेगा, जबकि विद्यार्थी केवल खंड B (क्रमांक 16 से 35) भरेंगे.

पूर्व सत्रों के रजिस्टर्ड और पात्र विद्यार्थी (कंपार्टमेंटल, समुन्नत, एकल विषय अंग्रेजी कोटि आदि) – इनके लिए आवेदन पत्र एकीकृत होगा, यानी खंड A और B अलग-अलग नहीं होंगे.

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके देना स्कूलों की जिम्मेदारी

विद्यालय प्रधान को समिति की वेबसाइट से मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड और परीक्षा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके छात्रों को उपलब्ध कराना होगा. सभी छात्र-छात्राओं को अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार ही फॉर्म भरना अनिवार्य है. यदि किसी विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो कॉलम 17 में इसकी घोषणा करनी होगी.

बोर्ड ने दिए विशेष निर्देश

जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द हो चुकी है, उनके विद्यार्थियों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी निकटतम मान्यता प्राप्त विद्यालय से ऑनलाइन आवेदन भरवाने और शुल्क जमा कराने की व्यवस्था करेंगे. सभी विद्यालयों के प्रधान को सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थित छात्रों की अलग-अलग सूची सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में समिति कार्यालय में जमा करनी होगी.

बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क जमा करने में किसी तरह की असुविधा होने पर छात्र 0612-2232239 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel