23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar MBBS Admission 2025: पीएमसीएच में कितने मार्क्स पर एडमिशन, जानें NEET UG का कट ऑफ

Bihar MBBS Admission 2025: PMCH में MBBS में एडमिशन NEET के जरिए होता है. यहां जानें 2025 की परीक्षा तिथि और कटऑफ मार्क्स के बारे में. अगर आप बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar MBBS Admission 2025 in Hindi: जो भी अभ्यर्थी NEET UG परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बिहार के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में MBBS करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाना सिर्फ NEET क्वालिफाई करने से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए अच्छी रैंक और ऊंचे अंक भी जरूरी होते हैं. ऐसे में अगर आपका लक्ष्य पीएमसीएच है, तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि पिछले साल यहां कितने नंबर और रैंक पर एडमिशन मिला था. 

 

NEET 2024 में सामान्य श्रेणी के छात्रों को PMCH में दाखिला पाने के लिए 649 अंक (बिहार स्टेट कोटा) तक लाने पड़े थे.  वहीं आरक्षित वर्ग के लिए यह कटऑफ थोड़ी कम थी, SC वर्ग के लिए लगभग 536 अंक और EWS के लिए करीब 641 अंक में सीट मिली थी. ऑल इंडिया कोटा के तहत यहां एडमिशन के लिए 4329 रैंक तक छात्रों को मौका मिला. 

NEET UG परीक्षा अगले चार मई को आयोजित होने जा रही है इसलिए सारे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है इन सभी जानकारी को जान जाएं. (PMCH MBBS admission 2025 in Hindi)

Bihar MBBS Admission 2025 in Hindi: PMCH में एडमिशन कैसे होता है?

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में MBBS में नामांकन NEET (National Eligibility cum Entrance Test) के आधार पर होता है. अगर आप सामान्य वर्ग से हैं, तो 640-650 अंक लाने पर PMCH में सीट मिल सकती है. OBC, EWS में थोड़ा कम नंबर पर भी हो जाता है. SC/ST के लिए 530 से 580 तक में एडमिशन हुआ है. यह देशभर की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. इसमें पास करने के बाद दो तरह की सीटों पर एडमिशन होता है:

PMCH Cutoff 2024 Marks in Hindi: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) – 15% सीटें

इसमें देशभर के छात्र भाग लेते हैं.  एडमिशन ऑल इंडिया रैंक और काउंसलिंग से होता है. इसका संचालन MCC (Medical Counselling Committee) करती है. 

Bihar MBBS Admission 2025 in Hindi: राज्य कोटा (State Quota) – 85% सीटें

इसमें बिहार के निवासी छात्र भाग ले सकते हैं.  बिहार में इसकी काउंसलिंग BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) कराती है. 

PMCH NEET 2024 कटऑफ (ऑल इंडिया कोटा – AIQ)

श्रेणीराउंड 1 क्लोजिंग रैंकअंतिम राउंड क्लोजिंग रैंक
सामान्य (UR)3,2734,329
OBC3,7685,769
EWS4,7825,156
SC36,49371,210
ST72,13077,044

PMCH NEET 2024 कटऑफ (बिहार स्टेट कोटा)

श्रेणीराउंड 1 रैंकअंक
सामान्य (UR)4,760649
OBC5,499645
EWS6,348641
EBC7,622636
SC58,388536
ST35,138572

Bihar MBBS Admission 2025: एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

  • NEET 2025 का रिजल्ट – जून 2025 के पहले सप्ताह में आएगा.
  • ऑल इंडिया काउंसलिंग (MCC) – जून के आखिरी सप्ताह से शुरू हो सकती है.
  • बिहार राज्य काउंसलिंग (BCECEB) – जुलाई की शुरुआत से फॉर्म भरना शुरू होगा. 

नोट: जो भी अभ्यर्थी इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है, उसे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2024 में एडमिशन के लिए कटऑफ मार्क्स और रैंक अवश्य चेक करनी चाहिए.

पढ़ें: Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel