30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस

Bihar Best MBBS Colleges: बिहार में MBBS के लिए AIIMS पटना, पटना मेडिकल कॉलेज और दरभंगा मेडिकल कॉलेज जैसे टॉप संस्थान हैं. इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET जरूरी है. सरकारी कॉलेजों की फीस भी काफी कम है, जिससे यह छात्रों के लिए किफायती विकल्प बनते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Best MBBS Colleges in Hindi: बिहार बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट आने के बाद अब आगे की पढ़ाई पर फोकस होगा. मेडिकल की फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए कई अच्छे मेडिकल कॉलेज हैं, जहां MBBS की पढ़ाई कराई जाती है. इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET मुख्य प्रवेश परीक्षा है. प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में AIIMS पटना, पटना मेडिकल कॉलेज,गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया जैसे नाम शामिल हैं. यहां आपके लिए बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज की लिस्ट (Bihar Best MBBS Colleges), फीस और एडमिशन के आदि के बारे में बताया जा रहा है.

बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज (Bihar Best MBBS Colleges)

बिहार में एमबीबीएस के लिए टाॅप कॉलेज (Bihar Best MBBS Colleges) इस प्रकार हैं-

मेडिकल कॉलेज का नामअनुमानित वार्षिक फीस (रु.)
AIIMS पटना5,000
दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय6,000
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर6,000
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया7,000
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया8,000
वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नालंदा8,000
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना11,000
पटना मेडिकल कॉलेज, पटना12,000
इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना35,000 से 40,000

यह भी पढ़ें-Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है व्हाइट हाउस तक का सफर

बिहार का टाॅप MBBS कॉलेज कौन सा है? (Bihar Top MBBS College in Hindi)

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 के मुताबिक, बिहार का सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज AIIMS पटना है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी और यह आयुष के साथ भी जुड़ा हुआ है. मेडिकल श्रेणी में AIIMS पटना को पूरे भारत में 26वां स्थान मिला है. इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय महत्व का संस्थान माना है और इसे MCI और INC से मान्यता भी मिली हुई है.

Bihar Best MBBS Colleges: एडमिशन 2025

बिहार के टाॅप MBBS कॉलेजों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा जोकि काॅलेज के अनुसार अलग-अलग होता है. कैंडिडेट्स को कक्षा 12 (पीसीबी) और इंग्लिश के साथ पास होना चाहिए. प्रवेश के समय कैंडिडेट्स की आयु 17-18 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा NEET परीक्षा पास करना जरूरी है.

नोट- कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले इन काॅलेज की ऑफिशिल वेबसाइट पर फीस, एलिजिबिलिटी और एडमिशन आदि की जानकारी जरूर चेक कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel