16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कॉलेज में सुपर ऑफर, BTech के बीच अभिनव को मिला Google में इंटर्नशिप का मौका

Bihar Best College: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टॉप कंपनियों के साथ काम करना हर छात्र का सपना होता है. छात्रों के इन्हीं सपनों को पूरा करने का काम बिहार का एक कॉलेज कर रहा है. बिहार के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल IIT पटना के कई छात्रों को Google जैसी टॉप मल्टी नेशनल कंपनियों से इंटर्नशिप का मौका मिला है.

Bihar Best College: बिहार का एक कॉलेज IIT पटना अपने प्लेसमेंट और इंटर्नशिप रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में रहता है. इस कॉलेज के कई छात्रों को Google जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप और Placement ऑफर मिला है. यही वजह है कि इस कॉलेज को बिहार का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज (Bihar Best College) कहा जाता है. आइए इस कॉलेज के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

Bihar Best College: बिहार का टॉप कॉलेज

इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में बिहार की राजधानी पटना में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) का कद काफी बढ़ गया है. हाल ही में जारी NIRF Ranking 2025 में आईआईटी पटना को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में रैंक 34 के बाद रैंक 19 मिला है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) ने इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल यह देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 34वें स्थान पर था लेकिन इस बार IIT Patna ने कड़ी मेहनत करके 19वीं रैंक हासिल कर ली. केवल एक साल में 15 पायदान ऊपर आना उसके बढ़िया शिक्षा सिस्टम, अच्छे रिसर्च काम और अनुभवी फैकल्टी की वजह से संभव हो सका है.

Google पहुंचे अभिनव

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) के स्टूडेंट अभिनव गुप्ता को गूगल में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, अभिनव गुप्ता लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2022 में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया. उनका बीटेक साल 2026 में पूरा होगा.

इस साल मई महीने में उनका चयन Google में इंटर्नशिप के लिए हो गया. वो गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर जुड़े. उन्होंने चार महीने यानी मई 2025 से अगस्त 2025 तक यहां इंटर्नशिप किया. IIT पटना की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते यह जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार के कॉलेज से Google पहुंचीं प्रतिष्ठा, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच में लिया एडमिशन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel