BHU UG Admission 2025 CutOff: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. हर साल हजारों छात्र यहां एडमिशन पाने का सपना देखते हैं. बीएचयू ने अब अंडरग्रेजुएट (UG) एडमिशन 2025 के लिए राउंड-4 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है, उन्हें तय समय पर जरूरी काम पूरे करने होंगे. इसलिए यहां आप BHU UG Admission 2025 CutOff और एडमिशन प्रोसेस जानें.
BHU UG Admission 2025 CutOff: फीस की आखिरी तारीख
बीएचयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल वालों को 262 के स्कोर पर एडमिशन मिला है. इसके अलावा अन्य कैटेगरी की कटऑफ और सीट अलाॅटमेंट की जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते हैं. जिन छात्रों को राउंड-4 सीट अलॉटमेंट में सीट मिली है, उन्हें 25 अगस्त 2025 तक एडमिशन फीस जमा करनी होगी. यदि तय समय सीमा तक फीस जमा नहीं की जाती है तो उनकी सीट खुद ही रद हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआई राउंड 2 सीट एलॉटमेंट अब 25 अगस्त को, देखें पूरी Details
BHU UG Admission 2025 CutOff: आगे का प्रोसेस
- छात्र अपने BHU एडमिशन पोर्टल पर जाकर लॉगिन करके सीट अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं.
- जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें फीस भरने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- रिपोर्टिंग के समय छात्रों को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (जैसे 10वीं-12वीं मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि) लेकर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Round 2 Counselling: नीट यूजी राउंड-2 के लिए नया शेड्यूल जारी, प्रोसेस इस दिन से
BHU UG Admission 2025 CutOff: समय पर फीस जमा करना जरूरी
बीएचयू की एडमिशन गाइडलाइन के अनुसार, तय समय में फीस जमा न करने वाले छात्रों की सीट कैंसिल कर दी जाएगी और यह सीट अगले राउंड की काउंसलिंग में अन्य छात्रों को दे दी जाएगी. इसलिए सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय पर फीस भरकर अपनी सीट कंफर्म कर लें.
BHU UG Admission 2025 CutOff राउंड 4 की कटऑफ देखें

